हरियाणा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत
मिली है। इस जीत के पीछ बीजेपी की सीट बदलने की रणनीति सबसे कारगर साबित हुई है। चार
विधायकों के सीट बदलकर बीजेपी सात सीटें जीत गई। और यही 7 सीटें बीजेपी के लिए
सत्ता का रास्ता खोल दी। साथ ही बीजेपी को तीन सीटों का सीधा फायदा हुआ! इसमें
पहला सीट है, नायब सैनी का...
नायब सैनी मुख्यमंत्री बनकर 2024 का उपचुनाव करनाल से जीते थे। अगर
नायब सैनी लाडवा से चुनाव नहीं लड़ते तो लाडवा सीट पर कांग्रेस की जीत लगभग तय नजर
आ रही थी। लेकिन बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को लाडवा से चुनाव लड़वाया।
बीजेपी लाडवा तो जीती ही,
साथ ही करनाल से भी भाजपा को जीत मिली।
वहीं अगर बात करे बरवाला सीट की तो
यहां पर भाजपा कभी नहीं जीती थी। इस बार भी भाजपा के पास कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं
था। भाजपा ने पिछला चुनाव नलवा से जीते रणबीर गंगवा को बरवाला भेज दिया। बीजेपी को
बरवाला से जीत मिली और साथ ही नलवा में भी रणधीर पनिहार ने कमल खिला दिया।
साथ ही कोसली से विधायक लक्ष्मण यादव
की सीट बदलकर उन्हें रेवाड़ी भेजा गया। कोसली से बीजेपी के अनिल यादव तो जीते ही, साथ ही रेवाड़ी से लक्ष्मण यादव ने
लालू प्रसाद यादव के दामाद और रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक चिरंजीव राव हरा
दिया।
चौथी सीट पर सोहना के विधायक संजय सिंह
को एक प्रयोग के तौर पर मुस्लिम बाहुल्य नूँह सीट से टिकट दिया गया। संजय सिंह
नूँह तो नहीं जीत सके लेकिन सोहना सीट पर बीजेपी को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा।
वहां से बीजेपी के तेजपाल तंवर को जीत मिली। इस प्रकार बीजेपी हारी हुई बाजी जीत
गई। और राज्य में तीसरी बार बंपर जीत हासिल करने वाली बीजेपी हरियाणा की राजनीति
में नई कीर्तिमान स्थापित कर दी है।
No comments:
Post a Comment