13 April 2021

मंदिर में कंडोम रखने वाले जिहादी की मौत

कर्नाटक के मंगलुरू में स्वामी कोरगज्जा को लेकर स्थानीयों के मन में असीम आस्था है. लोग उन्हें भगवान शिव का अवतार मानते हैं. मगर जिहादियों ने अपने हदों को पार करते हुए एक घिनौना हरकतें कर दी. पिछले दिनों कोरगज्जा के मंदिर में कई अभद्र घटनाएँ हुईं. मंदिर की दानपेटी में कंडोम तक डाल दिया गया.

ऐसे घृणित वाकये के बावजूद पुलिस आरोपितों को ढूँढने में असमर्थ थी. निराश श्रद्धालु लगातार कोरगज्जा भगवान से ऐसे विधर्मियों को सजा देने के लिए प्रार्थना कर रहे थे. कुछ दिन पहले भगवान ने अपने श्रद्धालुओं की सुनी और ऐसी स्थिति पैदा हो गई कि विधर्मी स्वयं मंदिर में आकर माफी माँगने लगे.

इसी साल जनवरी में मंदिर की दानपेटी से एक कंडोम निकला था, जिसके बाद से वहाँ हड़कंप था. लेकिन तीन दिन पहले अचानक दूसरे समुदाय के दो लड़के मंदिर में आए और पुजारी के सामने माफी के लिए गिड़गिड़ाने लगे. पहले पुजारी को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. दोनों ने पुजारी को बताया कि अपने साथी नवाज के साथ मिल कर उन्होंने ही कुछ दिन पहले मंदिर की दानपेटी में कंडोम डाला था.

नवाज माफी माँगने के लिए जिंदा नहीं था. दानपेटी में कंडोम डालने के बाद उसे एक दिन खून की उल्टियाँ हुईं और फिर पेचिश से उसके मल से खून निकला. अंत में वह अपने घर की दीवारों पर सिर मारते हुए मर गया. लेकिन वक्त बीतने के साथ रहीम को भी खून की उल्टियाँ शुरू हो गई हैं. बिलकुल वैसे ही जैसे नवाज को हुई थी. उसके बाद दोनों अपनी जान जाने के डर से घबराकर पुजारी की शरण में जाकर माफी की भीख माँग करने लगे. भगवान के सामने खड़े होकर दोनों ने सब स्वीकार कर लिया और दया की भीख माँगने लगे.

 दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों अब भी डरे हुए हैं. मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने भी कहा कि ये एक रहस्यमयी केस था. आरोपितों के जुर्म कबूलने के बाद सबूत जुटाने की कोशिश हो रही है. हालाँकि, कृत्य के पीछे का उद्देश्य साफ नहीं हो पाया है. जाँच चल रही है. अभी तक की जाँच में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने 3 जगह ऐसा किया था.

No comments:

Post a Comment