देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है और देश के सभी न्यूज चैनल इस
संक्रमण से भय का बाजार खड़ा कर अपनी टीआरपी बटोर रहे हैं. अपनी टीआरपी के लिए चैनल संक्रमण के आंकड़ों
और स्थिति की भयावहता को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रहे हैं. यह सर्वविदित है कि डर व्यक्ति के रोग
प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी पावर को प्रभावित करती है, उसे कमजोर कर देती है… और यह सभी जानते हैं कि एक डरे हुए व्यक्ति
पर वायरस का आक्रमण गंभीर नाकारात्कम परिणाम देने वाला होता है. ऐसे में डर पैदा कर टीआरपी के बाजार में
उगाही करनेवाले का हम विरोध करते हैं. लोगों को कोरोना के संक्रमण से डरने की बजाय
उससे लड़ने का आह्वान कररे है.
कोरोना से डरने की बजाय उससे लड़ने की जरूरत है
और जब हम मन में कोरोना से लड़ने की और उसे परास्त करने की ठान लेते हैं तो फिर
संक्रमण के आक्रमण का आधा खतरा वहीं खत्म हो जाता है. और इस अधमरे संक्रमण को
परास्त करना हर उस व्यक्ति के लिए आसान हो जाता है जो इस दृढ़इच्छा शक्ति के साथ
खड़ा है कि वो कोरोना के संक्रमण से डरेगा नहीं बल्कि उससे लड़ेगा और उस पर विजय हासिल
करेगा. हमारी इस मुहिम का मूल मंत्र है कोरोना से डरो नहीं लड़ो.
हम इस अभियान में कोरोना काल में असली हीरो कौन हैं जिन्होंने कोरोना संक्रमण से लड़ कर उसे परास्त किया है और कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल की है. कोरोना को परास्त कर फिर से उठ खड़े हुए कोरोना विजेताओं के साथ हम अपनी मुहिम की शुरूआत करेंगे. यह वैज्ञानिक रूप से भी साबित हो चुका है कि डर की अवस्था में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी पावर कम हो जाती है. और डरे हुए व्यक्ति पर वायरस का अटैक गंभीर नाकारात्कम परिणाम देने वाला होता है. कोरोना के वायरस को ऐसे मौके का ही इंतजार रहता है.
कोरोना से संक्रमित होने
वालों में वैसे लोगों की संख्या ज्यादा है जिन्होंने कोरोना से लड़ने की बजाय उससे
डर कर भागने की कोशिश की. कोरोना से लड़ने के लिए सामाजिक दूरी...मास्क और
सेनेटाइजेशन के जो हथियार हैं वो तभी कारगर होंगे जब हम अपने डर पर विजय पाएंगे.
इसलिए कोरोना संक्रमण की लड़ाई में मास्क...सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के
हथियार के साथ इससे लड़ने का हौसला भी रखें. आपका यह हौसला और डर को मार भगने का
संकल्प ही आपको कोरोना विजेता बनाएगा.
कोरोना पर कविता
TRP के लिए चैनल डरा रहे हैं
दर्शक
की इम्यूनिटी घटा रहे हैं
डर
घटाओ इम्यूनिटी बढ़ाओ
डर नहीं
तो इम्यूनिटी सही
डराने
वाले चैनल बंद करो
इम्यूनिटी
को ऑन करो
TRP का है सारा मेल
डरो
नहीं समझो सारा खेल
डर से बढ़ेगी महामारी
No comments:
Post a Comment