झारखण्ड में ईशाई धर्मांतरण अपने चरम सीमा पर है. झारखण्ड में धर्मांतरण का खेल सदियों से चला आरहा है...मगर पिछले कुछ दिनों से ईसाई मिशनरियां काफी सक्रिय हो गई हैं. ताज़ा मामला धनबाद के बेलगाड़िया का है. यहाँ के लोगों में धर्मांतरण को लेकर काफी आक्रोश है. ईसाई मिशनरियां घर बनाने के नाम पर CNT की जमीन को दान के नाम पर खरीदा और फिर उसी पर धोखे से चर्च का निर्माण कर दिया.
इस घटना की नजाकत को देखते हुए स्थानीय
सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मौके पर पहुंचे और गलत तरिके से CNT खाते की जमीन लेने वालों एवं धर्मांतरण
कराने वालों पर की कार्यवाई की मांग की..
ग्रामीणों और स्थानीय विधायक के आक्रोश को देखते
हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने दो यूथ मिशनरी
मोमेंट को लिया हिरासत में लिया है. सिंदरी विधायक ने आरोप लगाया है की सरकार सूबे में तेजी से धर्मातरण को बढ़ावा दे रही है. झारखंड में सरकार बदलते हीं ईसाई मिशनरियां सक्रिय हो गयी है और तेजी
से धर्मातरण का कार्य किया जा रहा है.
झरिया के अग्नि प्रभावित इलाकों से
विस्थापित होकर सैकड़ों गरीब परिवारों को बेलगाड़िया टाउनशिप में बसाया गया था. यहीं
पर पिछले दिनों एक महली परिवार से अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले एवं तमिलनाडु की
मिशनरी संस्था यूथ मिशनरी मूवमेंट से जुड़े शख्स ने घर बनाने के नाम पर लगभग 3.5 डिसमिल जमीन खरीद ली एवं घर बनाते
बनाते बनाते वहां पर चर्च का निर्माण भी कर दिया. वहीं आसपास के कुछ परिवारों को
भी उसने ईसाई धर्म में परिवर्तित करा दिया.
इसके बाद बाद विहिप से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और लोगों की मनस्थिति को जानने की कोशिश की. जहां स्थानीय लोग चर्च निर्माण का रोषपूर्ण विरोध करते दिखे. लोगों ने आरोप लगाया कि गरीबों को बरगला कर एवं लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया गया है.
No comments:
Post a Comment