22 June 2020

ऑनलाइन फ्रॉड का केंद्र मेवात

ओएलएक्स साइट्स पर फौजी बनकर दिखाते हैं वाहन

60 प्रतिशत  फ्रॉड की घटना हरियाणा व राजस्थान के मेवात में

ऑनलाइन फिशिंग की अपराध यहां आम है

मेवात में पुलिस गिरफ़्तारी के लिए नहीं जाती है

एटीएम कार्ड की डिटेल लेकर करते हैं फ्रॉड

पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर भी करते हैं फ्रॉड

फोटोग्राफर, नक्शा बनवाने के बहाने करते हैं ठगी


सीसीटीवी कैमरे लगवाने के नाम पर भी ठगी करते हैं


ऑनलाइन सर्विस से जुड़ी सेवा प्रदाताओं को बनाते हैं निशाना


जामताड़ा की तरह फर्जी ओटीपी से करते हैं ठगी


रुकी हुईं इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर करते हैं ठगी


बैंकों के रुके हुए लोन के नाम पर करते हैं ठगी


जस्ट डायल से नंबर लेकर करते हैं ठगी


बैंक खातों को हैक कर निकालते हैं रकम


आधार लिंक व पेटीएम केवाईसी के नाम पर करते हैं ठगी

 


देशभर को ठग रही मेवाती गैंग

 

नूंह, हथीन और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में दर्ज है 206 शिकायतें

मेवात में हुईं ऑनलाइन फ्रॉड की राज्यवार घटनाएं 

 

हरियाणा- 45

राजस्थान- 32

बेंगलुरु- 12

तमिलनाडु- 14

केरल- 8

पश्चिम बंगाल- 11

मध्यप्रदेश- 7

उत्तर प्रदेश- 15

पंजाब- 18

दिल्ली- 6

झारखंड- 15

बिहार- 23

 

नूंह के पुन्हाना के 10 गांव ऑनलाइन फ्रॉड का केंद्र है


इंदाना, नई, बिछोर, तिरवाडा और बासेडा फ्रॉड का प्रमुख अड्डा है


मेवात में सालाना 150 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन ठगी की घटनाएं


मेवात और उसके आसपास के थाने में ऑनलाइन ठगी की 8700 शिकायतें


5 हजार मुकदमों का लिंक मेवात क्षेत्र से है मेवात का नूंह लंबे समय से सोने की नकली ईंट के नाम पर ठगी के लिए मशहूर है.

No comments:

Post a Comment