चीन भारतीय बजारों को पूरी तरीके से अपने कब्जे
में ले चुका. स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है. आज चीन का
उत्पाद भारतीय बजारों को निगल रहा है. चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमी भारत में नंबर-1 पर बना हुआ है. एक चौथाई से
भी अधिक बाजार पर इसका कब्ज़ा है.
आज के
समय में टिकटॉक को कौन नहीं जानता. हर युवा इसकी ओर खिंचा चला आ रहा है. चीनी
कंपनी बाइटडांस का ये प्रोडक्ट भारत में करीब 11.9 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. वही भारत में इन दिनों हेलो ऐप भी अब अपना बाज़ार
बना रहा है. हेलो ऐप के करीब 5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.
चीन की
ही एक दूसरी मोबाइल कंपनी है वीवो, जिसने
भारत के करीब 20 फीसदी बाजार पर कब्जा किया हुआ है.
अगर चीन की श्याओमी, वीवो, ओपो और
रीयलमी को एक साथ जोड़कर देखें तो इन सबने मिलकर भारत के करीब 65-67 फीसदी बाजार पर कब्जा किया हुआ है. चीन की कंपनी लेनोवो ने भी
भारतीय कंप्यूटर बाज़ार पर कब्ज़ा कर चुकी है. लेनोवो स्मार्टफोन के अलावा पर्सनल
कंप्यूटर, टैबलेट, वर्कस्टेशन, सर्वर और इलेक्ट्रॉनिक
स्टोरेज डिवाइसों का निर्माण करती है.
हुआवेई ने दूरसंचार उपकरणों पर अपना कब्ज़ा जमा चुकी है. दूरसंचार कंपनियों के लिए मोबाइल नेटवर्क उपकरण बनाने के लिए हुआवेई भारत में भी अपना जाल बिछा चुकी है. कंपनी का स्मार्टवॉच हुआवेई वॉच 2 और स्मार्ट बैंड हुआवेई बैंड 2 प्रो भारतीय बाजार में अपना एकाधिकार स्थापित करने में लगी हुई है.
भारत
में करीब 700 चीनी कंपनियां अरबों रूपये का कारोबार कर रही है. इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर
इलेक्ट्रॉनिक्स तक में है दखल चीनी कंपनियों का कब्ज़ा हो चुका है. भारत-चीन के बीच दवा का 39 अरब डॉलर का सालाना कारोबार
है. चीन
से कुल आयात में 80 फीसद से ज्यादा हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग के सामान, केमिकल और इससे जुड़े
उत्पादों का है.
खिलौना से लेकर बड़े पर्व
त्योहारों पर चाईनीज बाज़ारों का बोलबाला है. आज चाईना के वजह से भारतीय व्यापारी
बेरोजगार और कंगाली के कगार पर हैं. भारतीय बाज़ारों की वजह से चीन मालामाल है और
हम सब कंगाल. ऐसे में अब समय आगया है कि सबको मिलकर चीन को जरुर सबक सिखान होगा.
भारतीय सेलिब्रिटी जो चीनी ब्रांड का विज्ञापन करते हैं
सेलिब्रिटी चीनी ब्रांड
दीपिका
पादुकोण ओप्पो स्मार्टफोन
रनबीर
कपूर ओप्पो स्मार्टफोन
रनवीर
सिंह रेडमी स्मार्टफोन
विराट
कोहली आईक्यू स्मार्टफोन
कटरीना
कैफ ओप्पो रेनो सीरीज
श्रद्धा
कपूर रियलमी स्मार्टफोन
आमिर खान वीवो स्मार्टफोन
सारा अली
खान वीवो स्मार्टफोन
सलमान खान रियलमी स्मार्टफोन
No comments:
Post a Comment