मेवात के हिन्दुओं की हमेशा से मांग रही है की वहाँ पर सीआरपीएफ की शिविर खोला जाय ताकि उनकी सुरक्षा हो सके. इसकी कड़ी में जब बात आगे बढ़ी तो हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने मेवात के टुंडलाका गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर लगाने की योजना के खिलाफ जोरदार तरीके से विरोध किया.
मेवात में हमेशा से हीं कांग्रेस पार्टी की हिन्दुओं को लेकर दमनकारी नीति रही है. आफताब अहमद ऐसी मांग से ये साबित होता है की कांग्रेस मेवाती हिन्दुओं को लेकर कितना उदाशीन है. मुस्लिमों हितों का ढोंग करनेवाले आफताब अहमद ने यहाँ तक कह दिया की यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र के निवासियों में डर की भावना पैदा करने का प्रयास है.
आफताब अहमद का मुस्लिम परस्ती की राजनीति
यहीं नहीं रुकी. अहमद ने मुख्यमंत्री खट्टर को पत्र लिख इसपर अपना विरोध भी दर्ज
करा दिया. तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है की क्या कांग्रेस पार्टी हीं मेवाती
हिन्दुओं की दुर्दशा के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है.
No comments:
Post a Comment