आमिर खान का एकबार फिर से हिन्दू
विरोधी चेहरा सामने आया हैI हमेशा की तरह इसबार भी आमिर खान ने हिन्दू परंपराओं का माजाक उड़ाया
हैI आमिर
खान और कियारा आडवाणी ने भले ही साथ में कोई फिल्म न की हो, लेकिन एक विज्ञापन में वो दोनों
पति-पत्नी के रूप में साथ नजर आए हैं। ये विज्ञापन AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए शूट किया गया। चूँकि इसकी टैगलाइन थी-
बदलाव हमसे है, इसलिए क्रिएटिविटी के नाम पर दिखाया
गया कि शादी में अब लड़कों की विदाई उनके घरों से होनी चाहिए।
ये विज्ञापन हिन्दू धर्म के विरुद्ध है
और परंपराओं को बिखंडित करने वाला हैI देखने के बाद सोशल मीडिया पर हिंदू भड़के हुए
हैं। AU बैंक बदलाव के नाम पर हिंदू रीति-रिवाज को हीं चेंज करने पर तुला हिया।
यही कारण है कि सोशल मीडिया में बायकाट AU बैंक का भी ट्रेंड चल रहा है।
इस विज्ञापन में आप देख सकते हैं कि एक
गाड़ी में दूल्हा बने (आमिर खान) और दुल्हन बनी (कियारा आडवाणी) बिदाई के बाद घर
जा रहे हैं। आमिर खान कहता हैं कि ये पहली बिदाई है जिसमें लड़की नहीं रोई। इसके
बाद अगल सीन गृह प्रवेश का है। यहाँ आमिर पूछता हैं कि अंदर पहले कौन जाएगा? इसपर कियारा आडवाणी जवाब देती हैं कि जो नया है वो। फिर
आमिर कहता हैं यानी ‘मैं’।
विज्ञापन में आगे गृह प्रवेश होता है और लड़की की जगह आमिर को घर में प्रवेश करते दिखाया गया है। विज्ञापन के आखिर में इस बात को स्पस्ट किया गया है कि ‘सदियों से जो प्रथा चलती आ रही है, अब उसकी क्या जरुरत है’ ? विज्ञापन में AU बैंक कहता है कि ‘तभी तो हम सवाल पूछते हैं बैंकिंग की हर प्रथा से ताकि आपको मिले अलग बैंकिंग सर्विस’ अंत में बैंक का स्लोगन आता है ‘AU बैंक- बदलाव हमसे है’।
ऐसे में सवाल AU बैंक से हम भी पूछ रहे हैं कि बदलाव के नाम पर हिन्दू परंपराओं का मजाक क्यों ? क्या बैंक ऐसा मजाक किसी अन्य धर्म को लेकर दिखा सकता है ? इस विज्ञापन पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्यों ना AU बैंक को बायकाट कर आमिर खान को गिरफ्तार किया जाय।
No comments:
Post a Comment