26 October 2022

ब्रिटेन में तो हिन्दू PM बना, पर भारत में घटते हिन्दुओं का PM कबतक रह पाएगा ?

लंदन में प्रधानमंत्री आवास का पता 10, डाउनिंग स्ट्रीट है. कभी भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन का अब एक भारतवंशी नेतृत्व करेगा. ऋषि सुनक का पता अब 10, डाउनिंग स्ट्रीट होगा. 28 अक्टूबर को शपथ ग्रहण करते ही वह आधिकारिक रूप से ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री हो जाएंगे.

पिछले वर्ष दीपावली पर ऋषि ने अपने घर पर दिवाली मनाई थी. ऋषि सुनक ने दीवाली पर अपने घर के बाहर दीपक जलाए थे. मगर ये एक संयोग ही है कि इस बार दीपावली पर ब्रिटेन में इतिहास रच गया. इसबार की दीवाली पर उनके प्रधानमंत्री पद के नाम का एलान हुआ.

ऋषि सुनक हिन्दू धर्म में आस्था रखते हैं और और गर्व के साथ अपने आप को हिन्दू बताते हैं, राम नाम का पटका हमेशा धारण करते हैं और गौ भक्ति भी करते हैं. उनका गौ पूजन करते हुए ये वीडियो पूरी देश दुनिया में बहुत चर्चित हुई थी.

सनातन संस्कृति में रचे-बसे सुनक के लिए जब प्रधानमंत्री पद का एलान हुआ तो दुनियांभर के हिन्दू समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. भारत में ऋषि सुनक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. सुनक को अपने हिंदू होने पर गर्व है। उन्होंने स्वयं यह बात कही है.

वर्ष 2020 में सुनक ने हाथ में भगवद्गीता लेकर वित्त मंत्री पद की शपथ ली थी. मीडिया द्वारा सवाल उठाने पर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में उत्तर देते हुए कहा थी वे ब्रिटिश नागरिक हैं, लेकिन उनका धर्म हिंदू है. भारत उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत है, ‘मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं एक हिंदू हूं और हिंदू होना ही मेरी पहचान है

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद नये प्रधानमंत्री की रेस में भारतवंशी ऋषि सुनक और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन बोरिस जॉनसन के पीछे हटने के बाद ऋषि सुनक का रास्ता साफ हो गया था. वह 28 अक्टूबर को शपथ लेंगे.

No comments:

Post a Comment