24 सितंबर 1932 को पूना पैक्ट हुआ था
डॉ.
अंबेडकर और हिंदू नेताओं और दलित वर्ग के बीच समझौता हुआ
इसे
पूना समझौते के नाम से जाना जाता है
व्यवस्थापिका
सभा में SC ST को हिंदू वर्ग के अंतर्गत ही रखा गया
SC
ST को हिंदू सामाजिक व्यवस्था के एक हिस्से के रूप में रखा गया
पूना पैक्ट करते समय बाबा साहब अम्बेडकर
ने स्पस्ट किया था
SC ST आरक्षण धर्मांतरण करने वालों को
नहीं मिलना चाहिए
धर्मांतरित अनुसूचित जाति के लोगों को
दो- दो आरक्षण नहीं मिले
No comments:
Post a Comment