इंटरनेट पर आम आदमी पार्टी सरकार के
मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ लेने वाला
वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के नाद लोगों में गुस्सा और
नाराजगी है. लोग मुख्यमंत्री से मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे
हैं. नराज हिन्दुओं ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ दिल्ली पुलिस से भी
शिकायत की है.
इस पूरे प्रकरण के बाद से राजनीति भी शुरू हो गई
है. दिल्ली प्रदेश
भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि लगभग 10 हजार की भीड़ में राजेंद्र पाल गौतम
ने हिंदू देवी देवताओं के प्रति अपमान का भाव दिखाया है. उन्होंने नफरत फैलाने की
कोशिश की है. उनके व्यवहार की सिर्फ निंदा नहीं, बल्कि उन्हें सजा मिलनी चाहिए उनका अपराध अक्षम्य है.
दिल्ली से सांसद और पूर्व प्रदेश
अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये दोहरा चरित्र है, उन्हें तुरंत हिंदू
देवी देवताओं का अपमान करने वाले अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
मंत्री ने नफरत फैलाने का कार्य किया है.
करोलबाग में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान मामले में विश्व हिंदू परिषद ने भी कड़ा विरोध जताया है. VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से संपूर्ण हिंदू समाज से माफी की अपील की है. साथ ही आम आदमी पार्टी के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को बर्खास्त करने की मांग की है.
No comments:
Post a Comment