35 वर्षीय शैलेश कुमार यादव ने 2013 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी
इससे पहले अगरतला नगर निगम के आयुक्त रह चुके हैं
गरतला स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ का भी कार्यभार है
त्रिपुरा कैडर के आईएएस हैं शैलेश कुमार यादव
उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर के रहने
वाले हैं
अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है
बंदूकधारी को डंडे से मारो इसको डीएम आदेश देते शैलेश कुमार यादव
पुजारी को थप्पड़ मारते हुए डीएम
दूल्हा और उसके पिता को घसीट कर लेजाते हुए
दुल्हन के भाई को घसीटते हुए आरेस्ट करो
परमिशन लेटर को फाड़कर फेकते हुए
बराती, वेटर, खाना खाते हुए लोगों को मारते हुए
डरी सहमी दुल्हन और बराती को भगाते हुए
महिला के साथ बदसलूकी लरते हुए डीएम
नौकरशाही के मद में,
तुम कैसे इतना चूर हो गए..
मानवता की लक्ष्मण रेखा से,
कैसे इतने दूर हो गए ?
एक पुजारी पर हाथ उठाते,
तुमको बिल्कुल लाज न आई ?
दूर कहीं मन के कोने से ,
बिल्कुल भी आवाज न आई ?
तब्लीगी जमात के आगे,
तुमने घुटने टेके थे ..
तब बोलो ये सारी खुद्दारी,
कहाँ निकाल कर फेंके थे ?
क्या तुम काबू कर सकते हो,
मज़हब के उन्माद को ?
हिम्मत हो तो हाथ लगाओ,
तुम मौलाना साद को...
सत्ता को निर्णय करना है,
अब ऐसे अधिकारी का..
जो पर्याय बना बैठा है,
नफरत की बीमारी का...
त्रिपुरा की जनता को भी,
अब आवाज उठाना होगा..
संस्कृति के सारे शत्रु को,
कुर्सी छोड़ के जाना होगा...
No comments:
Post a Comment