12 June 2021

बीबीए छात्रा निधि की जिहादियों ने गला काटकर की हत्या

निधि की गला काटकर हत्या करने का मामला पूरे उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है. मगर क्या आप जानते हैं की आखिर कौन हैं ये हत्यारे लव जिहादी और क्या है इनका बैग्राउंड तो आइये हम आपको बताते हैं. रुड़की में बीबीए की छात्रा की दिनदहाड़े घर में घुसकर गला रेतकर हत्या करने वाले इन जिहादियों का नाम है, हैदर पुत्र सदाकत निवासी सफरपुर थाना गंग नहर रुड़की और इसके दोस्त रिहान और सारीक निवासी सहापुर थाना गंग नहर रुड़की. ये तीनों जल्लाद युवक दिन दहाड़े घर में घुस आए थे और 21 साल की निधि की हत्या कर दी.

हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया मगर अबतक मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में हस्तांतरित नहीं किया गया है. आरोपी हैदर निधि से एकतरफा प्यार करने का ढोंग कर रहा था. निधि को अक्सर बातचीत के लिए परेशान करता था. हैदर सऊदी अरब में काम करता था और उसका परिवार वर्तमान में रुड़की के सफरपुर में रहता है.

पुलिस की  पूछताछ में हैदर ने बताया कि उसके और युवती के बीच दोस्ती है. मगर परिवार इस बात से इंकार कर रहा है. पुलिस को मोबाइल में दोनों के बीच कॉल और व्हाट्सएप पर बातचीत करने की जानकारी मिली है. कुछ दिन पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था.

जिस पर निधि ने हैदर संग बात करनी बंद कर दी थी. बस यही बात हैदर को नागवार गुजरी क्योंकि हैदर का मकसद सिर्फ और सिर्फ निधि को अपने लव जिहाद के जाल में फंसाना था. मगर जब हैदर ने अपने मनसूबे में कामयाबी हासिल नहीं की, तो उसने निर्ममता से निधि की हत्या कर दी. निधि का परिवार कृष्णानगर गली नंबर-20 में रहता है. निधि बीबीए की पढ़ाई कर रही थी.

वारदात के दिन निधि अपने घर पर अकेली थी. उसी वक्त हैदर और इसके दोस्त रिहान और सारीक निवासी ये तीनों जल्लाद बाइक से गली के पास पहुंचे. दो हत्यारे छात्रा के घर के पास खड़े हो गए जबकि एक युवक ने दरवाजा खुलवाया और अंदर घुस गया. घर के अंदर घुसते ही हैदर ने निधि के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. छात्रा ने अपने आप को काफी बचाने की कोशिश की मगर जिहादियों से वो भला कैसे बच पाती. इन जिहादियों के ऊपर तो लव जिहाद की सनक सवार थी. हैदर ने निधि के गले पर वार कर दिया. दर्द से तड़पती निधि घर के पास ही खून से लतपथ गला पकड़ कर बैठी रही और कुछ ही समय बाद उसने दम तोड़ दिया. 

No comments:

Post a Comment