27 June 2021

डेफ सोसाइटी धर्मांतरण में जाकिर कनेक्शन

इस्लामिक आतंकी जाकिर जाइकजिसके खिलाफ हमने एक लंबा अभियान चलायाजिसके बाद वह देश छोड़ने को मजबूर हुआउसी जाकिर नाइक के साथ धर्मांतरण जिहाद की फैक्ट्री चलाने वाले मोहम्मद उमर गौतम का कनेक्शन सामने आया है. मौलाना उमर गौतम तथा उसकी गैंग हजारों लोगों को मुसलमान बना चुकी है. UP ATS ने इस मामले का खुलासा किया था तथा उमर गौतम व उसके एक साथी जहाँगीर को गिरफ्तार किया था.

UP ATS को उमर गौतम और काजी जहांगीर से हुई पूछताछ में पता चला है कि धर्मांतरण मामले के तार जाकिर नाइक से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही कई और अहम जानकारी भी सामने आई है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक, उमर गौतम का कनेक्शन जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से सामने आया है. जाकिर नाइक की फाउंडेशन से जुड़े फैज सैय्यद से उमर के करीबी संबंध हैं.

खबर के मुताबिक, आतंकी जाकिर नाइक की संस्था बैन से पहले इस्लामिक यूथ फाउंडेशन को फंडिंग करती थी. इस फाउंडेशन से जुड़े लोग भी उमर के संपर्क में थे. UPATS की जांच में पता चला है कि धर्म परिवर्तन का ये खेल पिछले 2 सालों से चल रहा था. खास तौर पर स्टडेंट्स और यूथ को निशाना बनाया जा रहा था. इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर डोनेशन मिलने की भी बात सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक़, जांच एजेंसियों को पता चला है कि कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए इस्लामिक दावा सेंटर ने धर्मांतरण करने वालों से एक एफिडेविट भी लिया है, जिसमें साफ लिखा है कि वे लोग बिना किसी लालच और दबाव के इस्लाम कुबूल कर रहे हैं. ये गैंग मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात, असम, झारखंड के लोगों का भी धर्म बदलवा चुका है. इसके अलावा धर्मान्तरण मामले की जांच में टेरर एंगल सामने आ रहा है. धर्मांतरण गिरोह के आतंकी संगठनों से जुड़े होने के आरोप लग रहे हैं.

No comments:

Post a Comment