जम्मू-कश्मीर में 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका कौल इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है. नितिका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं. नितिका ने भारतीय सेना की वर्दी पहनी और शहीद मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि अर्पित की. 17 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए थे. मगर निकिता ने हौसला नहीं हारी और आतंकियों को आईना दिखाते हुए अपने जज्बे के साथ भारतीय सेना में भर्ती हो गई है...निकिता का ये हौसला करोड़ों सैनिकों के विधवा पत्नियों और देश के लोगों के लिए ये एक प्रेरणादायक सन्देश है.
पति की शहादत के बाद उनके नक्शेकदम पर
चलते हुए निकिता ने सेना में सेवा करने का मन बना पहले हीं बना लिया था. निकिता ने
तब कहा था कि विभु की राह पर चलना, उनके
अधूरे काम को पूरा करना मेरा काम है और इसी तरह मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती
हूं. इलाहाबाद से इम्तिहान पास करने के बाद वो पिछले साल से ही चेन्नई स्थित
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थीं.
दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर
आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा में हुअए आतंकि हमले के बाद ही पुलवामा
के पिंगलान गांव में आतंकियों को ढेर करने के लिए सेना ने एक ऑपरेशन चलाया था.
पिंगलान में चलाए गए इस ऑपरेशन में आतंकियों की गोली लगने से चार सैनिक शहीद हो गए
थे. इन शहीदों में मेजर रैंक के ऑफिसर विभूति ढौंढियाल भी शामिल थे.
मेजर ढौंडियाल का शव जब उनके गृहनगर
पहुंचा था तब उनकी पत्नी नितिका कौल ने कहा था कि उन्हें अपने पति पर गर्व है.
मेजर ढौंडियान के शव के पास खड़ी नितिका ने अपने पति को सैल्यूट करते हुए कहा था
कि आपने मुझसे झूठ कहा था कि आप मुझसे प्यार करते हो. आप मुझसे नहीं बल्कि अपने
देश से ज्यादा प्यार करते थे और मुझे इस बात पर गर्व है.
No comments:
Post a Comment