12 June 2021

कोरोना के लिए जैन समाज को जिम्मेदार ठहराने वालों की पोल खोल

देश में विदेशी षड्यंत्र एक बार फिर से अपना पावं पसारना शुरू कर दिया है. अपने हीं देश के कुछ तथा कथित सेक्युलर और देशविरोधी ताकतें अब हिन्दू समाज को बांटने में जुट गई है. इन सेक्युलर जमात द्वारा देश और खासकर राजस्थान में जैन और वैश्य समाज को कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहराया जारहा है. 

बात सिर्फ बदनाम करने या कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहराने तक हीं सिमित नहीं जैन समाज के संतों और साध्वियों को भी षड्यंत्र और साजिश के तहत आए दिन देश में उनकी हत्याएं होरही है. हत्या भी बेहद बीभत्स तरीके से....कभी रोड एक्सीडेंट द्वारा तो कभी ट्रक से कुचलकर. भीम कस्बे के और मेवाड़ क्षेत्र के मदरिया जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल का निधन सड़क हादसे हुआ. तो वहीँ तेजतर्रार आईएफएस अफसर ए के जैन की शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

जैन लगातर अपने धर्म और समाज के लिए काम कर रहे थे...जैन के ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके थे..ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है की ए के जैन की हत्या के पीछे ऐसे हीं कुछ लोग और संगठन का हठ होगा तो जैन समाज के अस्तित्व को मिटाना चाहते हैं.

जैन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीबीआई जांच की मांग की थी..क्योकि इस पूरे मामले में ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध थी..राजस्थान के लोक हितकारी नामक संस्था ने सबसे ज्यादा भ्रम फैलाने और जैन तथा वैश्य समाज को बदनाम का काम किया है...ये संस्था लगातार जैन समाज को किसी भी माहामारी और बीमारी के लिए जिम्मेदार ठहराता है..लोकहितकारी से जुड़े हुए लोग लगातार जैन समाज को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है की क्या इस पूरे षड्यंत्र में कोई विदेशी शक्तियां तो शामिल नहीं हैं..?

No comments:

Post a Comment