सुदर्शन न्यूज़ लगातार जिहादियों के खिलाफ आवाज़ उठा रहा...सुदर्शन के
राष्ट्रवादी मुहीम से जिहादियों में खौफ माहौल है. उन्हें ये नहीं सूझ रहा है की
वो क्या करें और क्या न करें. सुदर्शन के बुलंद आवाज़ और बेबाक राष्ट्रवादी आवाज़ को
दबाने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. मगर सुदर्शन न तो कभी झुका है है
ना हीं झुकेगा.
सुदर्शन न्यूज़ इजराइल के समर्थन में लगातार अपना पसंदीता प्रोग्राम बिंदास बोल रात 8 बजे कर रहा है.. हमेशा टी तरह. पिछले दिनों सुदर्शन न्यूज़ ने अपने बिंदास बोल प्रोग्राम में एक, 1-2 सेकंड का एक ग्राफ़िक वाइप दिखाया था...वाइप में आर्टिस्टिक अभिव्यक्ति के तहत सिर्फ सांकेतिक तौर पर दिखाया गया था. इस वाइप में एक सांकेतिक मस्जिद पर मिसाइल दागते हुए दिखाया गया है.
जबकि जिहादी तत्व और कुछ कट्टर संगठन इसपर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे
हैं...बिना किसी आधार कट्टर जिहादी तत्वों का आरोप है की उपरोक्त मस्जिद को अल
नवाबी मदीना मस्जिद बताया जारहा है. जबकि तथा कथित मस्जिद सिर्फ एक सांकेतिक गुंबद
है.
ऐसे में सवाल खड़ा होता हो की क्या किसी
खास मकसद से सुदर्शन को निशाना बनाया जा रहा है. क्या इसके पीछे सुदर्शन को बदनाम
करने और सामजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास तो नहीं है..? ऐसे तमाम ऐसे सवाल है
जिसे आज देश की जनता पूछ रही है.
राष्ट्रवाद व धर्म की रक्षा के हमारे प्रयासों
से तमाम चरमपंथी तत्व हमारे विरुद्ध लगातार साजिशें रचते हैं. इस मस्जिद को गलत
तरीके से पेश कर सुदर्शन के खिलाफ ट्विटर पर ट्रेंड चलाया गया. ऐसे में सवाल यहां भी
खड़ा होता है की क्या जिहादी तत्व सुदर्शन से भयभीत हैं..? आज सच से सामना करने की
हिम्मत नहीं जुटा पाने वाले अब झूठ फैलाकर अफवाहों का माहौल खड़ा कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment