12 June 2021

बंगाल में बीजेपी की हार के मायने

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक समीकरण बदला है उसके क्या कुछ मायने  हैं आईये आपको बताते हैं. विधानसभा चुनाव में सारी ताकत झोंकने के बावजूद बीजेपी ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस TMC को सत्ता से हटाने में पीछे रह गई. रुझानों के हिसाब से टीएमसी ने 200 के आंकड़े को पार करते हुए 205 से 215 सीटों पर आगे चल रही हैजबकि BJP की संख्या सरक कर 75 से 85 के सीटों पर गई है. इस हार जीत के कई अहम मायने हैं.

 अब बंगाल में जीत हार की समीक्षा शुरू होगई है. राजनीतिक गुणा-भाग करने में सभी दल जुट गए हैं. ऐसे में आखिर ममता बनर्जी को किस वजह से जीत मिली है और बीजेपी क्यों हारी है इसके आकलन के साथ हीं ये भी ध्यान देंगा होगा की अब बंगाल में हिन्दू हितों का क्या होगा ? क्या आने समय में बंगाल में अन्दर राजनीतिक हिंसा में बढ़ोतरी नहीं होगी ? ऐसे तमाम सवाल हैं जो अभी से लोगों के मन उठने शुरू होगए हैं. 

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार और वोटिंग पर गौर करें तो चार शब्दों मतुआ, मुस्लिम, महिला और ममता की खूब चर्चा होती रही. इन चारों शब्दों की शुरुआत M से होती है, इसलिए 4M की चर्चा हो रही है.

कांग्रेस को महज 2.78% और सभी वाम दलों CPI+CPI(M)+CPI(ML)(L) को मिलाकर 4.82% वोट मिलते हुए दिख रहे हैं वोटिंग प्रतिशत बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की जनता ने केवल टीमएमसी और बीजेपी पर भरोसा किया है. तीन दशक तक पश्चिम बंगाल में सत्ता चलाने वाली वाम दलों को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. वहीं कांग्रेस का भी यही हश्र है. इससे साफ संकेत है कि राज्य की राज्य जनता टुकड़ों में वोट करने के बजाय वह राज्य में केवल दो विचारधारा को जिंदा रखना चाहती है.

                                 कुछ महत्वपूर्ण सवाल 

01.   पश्चिम बंगाल में सभी तरह की राजनीतिक समीकरण बीजेपी के पक्ष में होने के बावजूद हार क्यों हुई ?

02.   क्या TMC की जीत के पीछे बंगलादेशी घुसपैठियों का बड़ा हाथ है ?

03.   चुनाव के दौरान दुर्गा मंत्र का जाप करने वाली ममता बनर्जी क्या जीत के बाद बंगाल में हिन्दू मंदिरों को जिहादियों से बचा पाएंगी ?

04.   जीत के बाद ममता का हिन्दू हितों की रक्षा करने के लिए कोई चुनावी घोषणा का ऐलान पहले से क्यों नहीं की ?

05.   ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से बंगलादेशी घुसपैठियों को भागने के मुद्दे पर चुप्पी क्यों साध लेती हैं ?

06.   बंगाल हिन्दू बहुसंख्यक राज्य होने के बावजूद बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टी चुनाव हार गई ? क्या इसके लिए हिन्दू समाज जिम्मेदार नहीं है ?

07.   लेफ्ट और कांग्रेस का बंगाल में सूपड़ा साफ होगया मगर फिर भी ये दोनों दल जश्न मना रहे हैं इसके क्या मायने हैं ?

08.   क्या TMC को जिताने में लेफ्ट पार्टियों ने गोपनीय तरीके से कोई योजना बनाई थी ?

09.   जीत के जश्न में TMC के कार्यकर्ता हिन्दुओं के घरों और बीजेपी के पार्टी दफ्तर को आग के हवाले कर रहे हैं, फिर भी ममता बनर्जी चुप क्यों हैं ?

10.   बंगाल में कोरोना गाईड लाइन का मज़ाक उड़ाने वाले  TMC कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होरही है ?  

No comments:

Post a Comment