मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सैनिक छावनी महू इलाके से दो सगी बहनें कौसर और हिना को गिरफ्तार किया गया है.. इन पर सैनिक छावनी की गुप्त सूचनाएँ पाकिस्तान भेजने का संदेह है.. बताया जा रहा है कि ये युवतियाँ सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी के जरिए पाकिस्तान के पूर्व सैनिक और नागरिकों के सम्पर्क में थीं…ये दोनों युवती जिन पाकिस्तानी नागरिकों से बात करती थी, उनका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से लिंक है..ऐसे में देश की सुरक्षा को एक बड़ा खतरा खड़ा होगया है.
इंदौर आईजी हरिनारायण चारी ने दोनों युवतियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की पुष्टि की है... युवतियों को हिरासत में लेने के बाद देश भर की एजेंसियाँ सक्रिय हो गई हैं.. एटीएस, आईबी, इंदौर पुलिस, मिलिट्री इंटेलिजेंस अपने-अपने स्तर पर जाँच में जुट गई हैं..
दोनों युवतियाँ सैन्य छावनी क्षेत्र की जानकारी पाकिस्तान पहुँचा रही थी... कुछ दिन पहले ये रोड पर चलते हुए पाकिस्तान में फोन पर बात कर रही थीं.. इसी दौरान सेना के गोपनीय विभाग ने उसके फोन पर फ्रीक्वेंसी पकड़ ली थी.. तभी से इन पर नजर रखी जा रही थी..
जानकारी के मुताबिक कौसर और हिना नाम की इन युवतियों की उम्र 32 और 28 साल है.. दोनों बहनें कई जगह नौकरी कर चुकी हैं...वे कहीं ज्यादा दिनों तक नहीं रहती थीं.. हिना महू में बिजली कंपनी में कांट्रेक्टर के पोस्ट पर काम करती रही..बिजली कंपनी से मिली सूचना के मुताबिक हिना 6 महीने से कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर प्राइम वन एजेंसी के जरिए काम कर रही थी.
दूसरी बहन महू में बतौर शिक्षिका काम कर
रही थी.. उनके फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने
उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस के
अनुसार इन्हें मॉरीशस से फंडिंग हो रही थी. दोनो बहनें एक साल से अधिक समय से
पाकिस्तान के साथ संपर्क में थीं.
No comments:
Post a Comment