हिन्दुओं पर हमले और पलायन की ये कोई पहली घटना नहीं...आए दिन देशभर
के हिन्दुओं पर ऐसे हमलें होरहे हैं... बात चाहे उत्तर प्रदेश की हो या फिर पंजाब
या फिर बंगाल की हरतरफ हिन्दू जिहादी प्रतारणना का शिकार होरहा है... हाल ही में
मेरठ नया कैराना बन रहा है.. यहाँ से हिन्दू पलायन करने को मज़बूर हैं. स्थिति
भयावह है क्योंकि लोग अपने घरों को छोड़-छाड़ कर जा रहे हैं और अपनी संपत्ति को
औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. कैराना में हिन्दुओं के पलायन की ख़बर आए दिन
सामने आती है.
हिन्दू बाहुल्य इलाके में सांप्रदायिक
तनाव वाली घटना के बाद पुलिस तो आती है लेकिन 2-3
दिन बाद हालात जस के तस होजाता है. समुदाय विशेष के शरारती तत्व स्टंटबाजी, लूटपाट, छेड़छाड़ जैसी हरकतें कर के लोगों को परेशान करते हैं... ये जिहादी
आतंक देशभर में जारी है.
देश में लगभग हर रोज़ मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लोग मकान बेचने को विवश हैं और आए दिन लोगों के पलायन की ख़बर आ रही है... कहीं पर छात्राएँ नहीं जाती है तो कहीं पर लव जिहाद की शिकार होजाती हैं....कुछ दिन पहले गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में कहा, था की ‘देवबंद, सहारनपुर, मेरठ बदायूं सहित दर्ज़न भर जिले में हिंदू परिवारों का पलायन जारी है.
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण देवबंद से 40 हिंदू परिवार पलायन कर गए हैं. 2016 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब गोरखपुर से सांसद थे तब उन्होंने मांग की थी कि इसकी केंद्रीय जांच होनी चाहिए.
विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने हिंदुओं के पलायन को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. उस समय बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी इलाहाबाद में हुई पार्टी के राष्ट्रीय कार्यपरिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया था. तत्कालीन कैराना सांसद हुकुम सिंह ने हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था. उन्होंने उस समय दो साल की अवधि में कैराना से पलायन करने वाले करीब 340 परिवारों की सूची को जारी किया था. मगर आज भी ये स्थिति कम नहीं हुई है..हिन्दू पलायन को मजबूर हैं.
No comments:
Post a Comment