इजरायल और फलस्तीन के बीच अब युद्ध और
तेज हो गया है.
गाजा में इजरायल और फलस्तीन के बीच जारी संघर्ष लगातार जारी है. इसी बीच वेस्ट
बैंक में हिंसा भड़क गई है. यहां इजरायली बलों के साथ एक हिंसक झड़प में 11 फलस्तीनियों की मौत हो गई है. इजरायल
के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी जारी कर दी है कि 'यह अभी खत्म नहीं हुआ है. मतलब साफ है
जबतक इजरायल अपने दुश्मनों का सफाया नहीं कर देता है तबतक वो चैन से बैठने वाल
नहीं है.
इजरायली सेना का कहना है की फलस्तीनी
प्रदर्शनकारियों ने वेस्ट बैंक में इजरायली बलों पर पत्थर और मॉलटोव कॉकटेल्स
फेंके हैं, इससे क्षेत्र में जारी तनाव और बढ़ गया हैं. इजरायली सेना ने बताया है
की फलस्तीन सोमवार से अब तक इजरायल पर दो हजार से ज्यादा रॉकेट दाग चुका है.
इजरायल ने गाजा में जमीन के नीचे सुरंग
में बनाए गए हमास के ठिकानों को नष्ट करने के लिए भीषण बमबारी की है. गाजा में
हमास की भूमिगत सुरंगों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. हमास ने भी इजरायल के यरुशलम
और तेल अवीव सहित कई शहरों पर जबर्दस्त राकेट हमले किए हैं. दोनों देशों की इस
लड़ाई से ऐसा लगता है की ये पूरी लड़ाई विश्व युद्ध की ओर अग्रसर होरही है.
इसमें कोई शक़ नहीं कि इसराइल एक ताक़तवर मुल्क है. उसके पास एयर फोर्स है, एयर डिफेन्स सिस्टम है, सशस्त्र ड्रोन्स हैं और ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने का एक सिस्टम है जिससे वो जब चाहे गज़ा पट्टी में अपने टार्गेट को निशाना बना सकता है. इसराइल भले ही इस बात पर ज़ोर दे रहा हो कि वो केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बना रहा है जिनका इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों के लिए किया जा रहा है लेकिन जिन इलाक़ों में हवाई हमले हुए हैं.
कल की लड़ाई का साथी है इजराइलफ़लस्तीनियों की वहां इतनी सघन आबादी है कि हमास और इस्लामिक जिहाद जैसे संगठनों के ठिकानों से उन्हें अलग कर पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में आज जरुरत इस बात की है की इजरायल को खुलकर भारत साथ दे. साथ हीं दुनिया के अन्य देशों को भी फलिस्तीन के आतंकी अड्डे की खात्मा के लिए आगे आने की जरुरत है.
No comments:
Post a Comment