12 June 2021

राजस्थान के बारां के दंगे पर बड़ा खुलासा

आज हम एक ऐसा बड़ा खुलासा करने जारहे हैं जिसे न तो आपने अबतक देखा होगा और ना हीं आप इसकी कल्पना कर सकते हैं. आज हम खुलासा करने वाले हैं राजस्थान छबड़ा बारा  दंगे की, जी हैं हम उसी बारा की बात कर रहे हैं जो कुछ हीं दिन पहले जिहादी आतंक के आगोश में था..जहां पर हिन्दू अपने वजूद और अस्तित्व का संघर्ष कर रहा था...और आखिरकार बारा दंगाइयों का भेंट चढ़ गया.. 

मगर हम आज आपको बताएंगे की कैसे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले इस पूरे दंगे को अंजाम दिया गया. कैसे PFI मीटिंग के जरिये दंगा भड़काने का काम कर रहा था...सवाल यहां राजस्थान सरकार पर भी उठा रहा है की जिन लोगों के उपर रिपोर्ट दर्ज हुआ है उनका गुनाह क्या है और जिसने दंगा किया वो अबतक खुला क्यों घूम रहे हैं. सरकारी का ये दोहरा मापदंड क्या राज्य में सामाजिक द्वेष पैदा नहीं करेगा..?

आज नहीं तो कल आखिरकार राजस्थान सरकार को जवाब तो देना ही होगा.  सीसीटीवी फुटेज से लेकर प्रशासन के पास होते हुए भी अबतक कार्रवाई क्यों नहीं होरही है ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है. कांग्रेस नेता निजामुद्दीन पर भी दंगा भड़काने व भीड़ का संचालन करने का आरोप लग चुका है मगर आज खुद निजामुद्दीन सलाखों के अन्दर होने के बजाय अपने जिहादी गतिविधियों के संचालन में लगा हुआ है.

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन खान के घर पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हुई वहां से दंगाई भीड़ को निजामुद्दीन खान का संरक्षण मिला और उसके इशारे पर इस सारी घटना को अंजाम दिया गया. घटना के समय इर्द गिर्द घूमते मोबाइल पर बात करते हैं सीसीटीवी फुटेज में हर जगह निजामुद्दीन देखा जा सकता है. 

कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ने वाले एक नेता अबरार अहमद सिद्दीकी के पुत्र भी है इस जेहादी आतंकी घटना का नामजद आरोपी है. मगर वो भी गहलोत में मौज कर रहा है. वहीँ मुस्लिम सदर अतीक अहमद का लड़का सानू भी देखा जा सकता है. जिहादी भीड़ उत्पात आगजनी दंगा वाली भीड़ में हर जगह सीसीटीवी फुटेज में मौजूद है. 

मगर खाना पूर्ती करने के लिए प्रशासन ने आनन-फानन में कुछ निर्दोष बेगुनाह विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस के लोगों को उठा लिया और उनके हीं आरोप मढ़ दिया. मगर जिहादी दंगाई आज में पकड़ से बाहर हैं. तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है की क्या राजस्थान सरकार दंगाइयों को सजा देने के बजाय हिन्दुओं के साथ भेदभाव कर रही है ?

No comments:

Post a Comment