अलीगढ़ में सियासी पारा एक बार फिर से
बढ़ने लगा है...कुछ दिन पहले नूरपुर में दलित समाज की बरात नहीं उठने दिया गया.. सुदर्शन
न्यूज़ भी इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था...जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ
था...अब राजनेता भी अपनी रोटियां सेंकने लगे हैं..बसपा और सपा भी अब इस मामले में
कूद पड़े हैं.. दलित समाज पर हुए अत्याचार के खिलाफ अब साध्वी प्राची दीदी भी उतर
आयी हैं और वो दोपहर को आज तीन बजे नुरपुर पहुंचीं...स्वामी जितेंद्रा नन्द जी
महाराज भी नूपुर पहुंच रहे हैं...अब संतों के द्वारा वहां पर मंदिर निर्माण के लिए
आन्दोलन की शुरुआत होरही है.
दलित समाज का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग हमेशा उनके साथ ज्यादती करते हैं और बरात नहीं निकलने देते.. बताते हैं कि गांव में तीन मस्जिद हैं जबकि मंदिर एक भी नहीं है.. हिन्दू समाज को और दलितों को अपना बारात खेत में हीं टिकाना पड़ता है...और फिर असामाजिक तत्व बहन बेटियों को अपना निशाना बनाते हैं...मस्जिदों से बारातियों के ऊपर ईट-पत्थर से हमला किया जाता है...
यही कारण है की अब हिन्दू हितों की रक्षा करने के लिए संत समाज अब वहां पर मंदिर निर्माण करने जारजे है...सूचना मिलते ही प्रशासन सकते में आ गया है...और जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.. साध्वी प्राची और जितेंद्रा नंद जी ने हिंदुओं से नूरपुर चलने का आहवान किया है...उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में है नूरपुर गाँव. टप्पल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह गाँव मुस्लिम बहुल है. गाँव में लगभग 800 मुस्लिम परिवार रहते हैं.
हिन्दुओं के 125 परिवार हैं, जिनमें अधिकतर आबादी जाटव की है. जिन्हें अक्सर मुसलमानों द्वारा परेशान किया जाता है..यह गाँव दलितों के कुछ घरों पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखे जाने के बाद चर्चा में है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के नेता ने अब धमकी दी है.
वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.. एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद नाजिम अली ने कहा कि टप्पल के नूरपुर में नमाज तो होगी, लेकिन बिना अनुमति के उन्हें हिंदुओं बरात चढ़ाने नहीं देंगे.. भले ही वह चाहे जितना ईंट, पत्थर या हथियार लेकर आ जाए. ऐसे में अब वहां पर काफी तनाव बढ़ गया है
No comments:
Post a Comment