हरियाणा के रोहतक से एक बार फिर जिहादी
गुंडागर्दी की खबर सामने आई है. रोहतक जिले के गांव भाली में बीते रात 2 बजे बदमाशों ने दुल्हन को एक के बाद
एक तीन गोली मार दी. दुल्हन फेरे होने के बाद अपनी ससुराल को दहलीज तक नहीं पहुंच
पाई थी. इससे पहले ही जिहादी बदमाशों ने गांव में एंट्री करते ही वारदात को अंजाम
दे दिया. मोहम्मद साहिल और उसके दोस्त बदमाशों ने दूल्हा-दुल्हन की कार को ओवरटेक
कर रुकवा कर गन पॉइंट पर दूल्हे को कार से नीचे उतार दिया और फिर दुल्हन तनिष्का
को गोली मार दी. उसके पेट,
गर्दन और मुंह पर गोली लगी है. देर रात
2 बजे तक दुल्हन के पीजीआई में ऑपरेशन
की तैयारी चल रही थी.
वहीं दूल्हे के परिजनों का कहना है कि
बदमाश दूल्हे की गाड़ी में बैठे दूल्हे के भाई के गले से सोने की चैन भी तोड़कर ले
गए. दूसरी ओर पुलिस मान रही है कि सांपला में गन पॉइंट पर एक ईंट भट्ठा ठेकेदार की
कार छोनी गई थी, उसी कार में वारदात को अंजाम दिया गया है. दुल्हन के परिजनों ने
खेड़ी सांपला के मोहम्मद साहिल को इस वारदात के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बदमाश
दुल्हन को गोली मार हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए.
भाली के मोहन ने पुलिस को बताया कि यो
बीएड पास है और उनकी पत्नी तनिष्का 12वीं
पास है. दोपहर बाद तीन बजे वह गांव भाली से बारात लेकर सांपला गया था. रात को
दुल्हन को विदा करा बारात के साथ अपने गांव लौट रहा था. गांव में एंट्री करने के
बाद शिव मंदिर के पास पीछे से तेजी से आई इनोवा कार ने उनकी कार को ओवरटेक कर
रुकवा लिया. कार से मोहम्मद साहिल और उसके 3-4 दोस्तों ने कार के पास आकर उसकी पत्नी
तनिष्का को गोली मार दी. यो कुछ समझ पाते इससे पहले हो बदमाश फरार हो गए.
आधी रात पुलिस छावनी बना पीजीआई भाली गांव में बारात पर हमला और दुल्हन को गोली मारने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया. बहुअकबरपुर थाना पुलिस के जवान वहां तैनात रहे. दूसरी ओर पीजीआई में दुल्हन के दाखिल होने चलते वहां पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई. डीएसपी सुशीला, डीएसपी महेश कुमार पुलिस बल के साथ दुल्हन के परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को मोहम्मद की फोटो दिखाए हैं पुलिस व सीआईए की कई टीम इन संदिग्धों की तलाश में सांपला व अन्य जगह छापे मार रही है.
No comments:
Post a Comment