मुगल शासन में औरंगजेब ने 1669 में श्रीकृष्ण मंदिर की भव्यता से चिढ़कर उसे तुड़वा दिया था
इसके एक हिस्से में ईदगाह का निर्माण
करवाया था औरंगजेब ने
मुगल शासक औरंगजेब के कार्यकाल में बने
शाही ईदगाह मस्जिद पर विवाद है
इस मामले में मथुरा जिला सिविल न्यायालय
में याचिका दायर की गई है
श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका में 13.37 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक की मांग की
गई है
1968 में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान
और शाही ईदगाह प्रबंध समिति के बीच हुआ समझौता पूरी तरह से गलत है
भगवान कृष्ण व उनके भक्तों की इच्छा के
विपरीत है
उसे निरस्त किया जाए और मंदिर परिसर
में स्थित ईदगाह को हटाकर वह भूमि मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी जाए
शाही ईदगाह ट्रस्ट ने मुसलमानों की मदद
से श्रीकृष्ण से सम्बन्धित जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया
ईश्वर के स्थान पर एक ढांचे का निर्माण
कर दिया
भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण
का जन्मस्थान उसी ढांचे के नीचे स्थित है
श्रीकृष्ण का जहां जन्म हुआ था उसी जगह
पर उनके प्रपौत्र बज्रनाभ ने श्रीकृष्ण को कुलदेवता मानते हुए मंदिर बनवाया
सदियों बाद महान सम्राट चंद्रगुप्त
विक्रमादित्य ने वहां भव्य मंदिर बनवाया
उस मंदिर को मुस्लिम लुटेरे महमूद
गजनवी ने साल 1017 में आक्रमण करके तोड़ा
महमूद गजनवी ने मंदिर में मौजूद कई टन
सोना लूट कर ले गया
साल 1150 में राजा विजयपाल देव के शासनकाल में एक भव्य मंदिर बनवाया गया
इस मंदिर को 16 वीं शताब्दी की शुरुआत में सिकंदर
लोदी के शासन काल में नष्ट कर दिया गया
इसके 125 साल बाद जहांगीर के शासनकाल में ओरछा के राजा वीर सिंह बुंदेला ने
उसी जगह श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण कराया
श्रीकृष्ण मंदिर की भव्यता से बुरी तरह
चिढ़े औरंगजेब ने 1669 में मंदिर तुड़वा दिया
औरंगजेब ने मंदिर के एक हिस्से के ऊपर
ही ईदगाह का निर्माण करा दिया
इसी ईदगाह को हटा कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि को हिन्दू समाज मुक्त कराना चाहता है
No comments:
Post a Comment