04 December 2021

श्री कृष्ण जन्मभूमि खाली करो, मस्जिद पर हाय तौबा बंद करो

छह दिसंबर को लेकर उत्तर प्रदेश में हिन्दुओं और संत समाज की बड़ी एकत्रीकरण शुरू हो चुका है. तो वहीँ दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह चौकस नजर आ रहा है. परिंदा पर न मार सके, ऐसा सुरक्षा खाका यलो जोन में खींचा गया है. आगरा मंडल से आने वाला फोर्स शुक्रवार की शाम से अपने प्वाइंटों पर मुस्तैद हो जाएगा. 


हिन्दू धार्मिक संगठन ने ईदगाह पर संकल्प यात्रा व जलाभिषेक करने का एलान फिलहाल स्थगित कर दिया है. बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन कतई भी ढिलाई के मूड में नहीं है. मगर हिन्दू समाज की अपनी मांग है जो वर्षों से चली आरही है. लोग हरहाल में ईदगाह को मुसलमानों के अवैध कब्जे से मुक्त कराना चाहते हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि को हिन्दू समाज मुसलमानों के कब्जे से मुक्त कराना चाहता है.

मगर किसी भी स्थिति में कानून व्वस्था बने रहे और शांति भंग न हो इसका भी ध्यान शासन-प्रशासन की ओर पूरा ध्यान रखा गया है. जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सजग दिख रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों को लगाया गया है.

हिन्दू समाज की मांग पर अब राजनीति भी शुरू हो चुकी है..उत्तर प्रदेश संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार भड़काऊ बयान देते हुए कहा है कि भारत में 40 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम हैं और इन्हें कमजोर ना समझा जाए. मथुरा में अयोध्या जैसे हालत पैदा किए जा रहे हैं... अगर इस बार ऐसा हुआ तो मुस्लिम अपनी कुर्बानी दे देंगे. ऐसे में पूरा हिन्दू समाज बर्क के इस भड़काऊ बयान से खफा है. चारों तरफ शफीकुर्रहमान की आलोचना होरही है.

मगर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पहले हीं स्पस्ट कर दिया है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए किसी भी प्रकार के विवाद नहीं होगा..ना हीं अयोध्या जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होगी... हिन्दू समाज और संतों का फूलों से स्वागत होगा. वहीँ उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि अब मथुरा की तैयारी है. इसलिए अब पूरा हिन्दुस्थान भी यही मांग कर रहा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि खाली कर मस्जिद पर हाय तौबा बंद करो.

No comments:

Post a Comment