04 December 2021

गोवर्धन की लड़ाई और मराठों की विजय

आज जिस मथुरा को मुसलमानों से मुक्त करने की बात होरही है उस मथुरा पर आज से 251 साल पहले मराठों ने विजय पताखा फहराया था. दरअसल पेशवा माधवराव पानीपत युद्ध के बाद बदला लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने तुकोजी होल्कर और महादजी सिंधिया की सहायता से विसाजी कृष्ण बिनीवाला की कमान में एक विशाल मराठा सेना भेजी. मराठा सेनाएं पूरे उत्तर की ओर आगे बढ़ी. गंगा और जमुना के बीच रोहिल्ला भूमि को तबाह कर दोआब के इटावा किले पर कब्जा कर लिया.


जल्द ही, पूरा रोहिलखंड उनके नियंत्रण में आ गया. इसने मुगल सम्राट शाह आलम को अंग्रेजों से मराठों के पक्ष में जाने के लिए प्रेरित किया. मराठों द्वारा शाह आलम को एक बार फिर दिल्ली की गद्दी पर बैठाया गया. रोहिल्ला प्रमुख, नजीब उद दौल्लाह खान की तब तक मृत्यु हो चुकी थी और उनके बेटे जबीता खान ने उनका उत्तराधिकारी बना लिया था. ऐसे में मराठों ने एक बड़ी फिरौती के लिए रोहिलखंड पर कब्जा कर लिया और फिरौती का भुगतान करने के बाद ही ज़बीता खान जो पहाड़ियों पर भाग गए थे) अपना अधिकार वापस कर दिया.


5 अप्रैल 1770 गोवर्धन को भयंकर युद्ध हुई, इस युद्ध में मराठा विजयी हुए और आगरा व मथुरा पर अधिकार कर लिया. इस बड़ी जीत के बाद सितंबर 1770 में जाटों के साथ शांति एक बड़ी संधि हुई. इस संधि के बाद 10 फरवरी 1771 को महादाजी ने दिल्ली पर भी अधिकार कर लिया. इसके बाद 4 मार्च 1771 को महादाजी ने शुक्रताल पर कब्जा किया.


इस प्रकार पूरे उत्तर भारत और दिल्ली की गद्दी पर भी मराठों ने राज किया. मगर इसके बाद कुछ इस्लामिक आक्रमणकारियों ने श्री कृष्णा भूमि पर कब्ज़ा कर लिया. तबसे ये विवाद बना हुआ है, जिसे मुक्त कराने के लिए हिन्दू समाज अभियान चला रहा है. 


5 अप्रैल 1770 गोवर्धन युद्ध के महत्वपूर्ण तिथि:


मथुरा पर आज से 251 साल पहले मराठों ने विजय पताका फहराया था

पेशवा माधवराव पानीपत युद्ध के बाद बदला लेना चाहते थे

तुकोजी होल्कर और महादजी सिंधिया की सहायता से सेना तैयार की गई

विसाजी कृष्ण बिनीवाला की कमान में एक विशाल मराठा सेना मथुरा भेजी गई

मराठा सेनाएं पूरे उत्तर की ओर काफी तेज़ी से आगे बढ़ी

गंगा और जमुना के बीच रोहिल्ला भूमि को तबाह कर इटावा किले पर कब्जा किया

पूरा रोहिलखंड मराठों के नियंत्रण में आ गया

5 अप्रैल 1770 को गोवर्धन में एक भयंकर युद्ध हुई

इस युद्ध में मराठा विजयी हुए और आगरा व मथुरा पर अधिकार कर लिया

इस बड़ी जीत के बाद सितंबर 1770 में जाटों के साथ एक बड़ी शांति संधि हुई

इस संधि के बाद 10 फरवरी 1771 को महादाजी ने दिल्ली पर भी अधिकार कर लिया

इसके बाद 4 मार्च 1771 को महादाजी ने शुक्रताल पर कब्जा किया

पूरे उत्तर भारत और दिल्ली की गद्दी पर भी मराठों ने राज किया

इसके बाद कुछ इस्लामिक आक्रमणकारियों ने श्री कृष्णा भूमि पर कब्ज़ा कर लिया

तबसे ये विवाद बना हुआ है, जिसे मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

No comments:

Post a Comment