31 मई 1973- मोहन कुमार मंगलम
कांग्रेस नेता मोहन कुमार मंगलम की मौत
विमान हादसे में हुई थी.
वह इंडियन एयरलाइंस 440 नाम के विमान पर सवार थे.
उनके मृत शरीर को उनके पार्कर पेन से
पहचाना गया था.
23 जून 1980- संजय गांधी
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा
गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत प्लेन क्रैश में हुई थी.
उनकी मौत नई दिल्ली स्थित सफदरजंग
एयरपोर्ट के करीब हुई थी.
इस दौरान वह अपना प्राइवेट विमान खुद
उड़ा रहे थे.
30 सितंबर 2001- माधवराव सिंधिया
30 सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में
कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की मौत हेलीकॉप्टर हादसे में हुई थी.
वह अपने 10 सीटर निजी विमान में सवार थे.
बारिश की वजह से प्लेन क्रैश होकर मोटा
गांव में एक धान के खेत में गिर गया था.
3 मार्च 2002- जीएमसी बालयोगी
लोकसभा स्पीकर तेलुगू देशम पार्टी के
नेता जीएमसी बालयोगी की मौत आंध्र प्रदेश में हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी.
बालयोगी बेल 206 नाम के हेलिकॉप्टर में सवार थे.
घटना की वजह खराब दृश्यता थी. गलती से
पायलट ने हेलीकॉप्टर को एक तलाब के ऊपर लैंड करवा दिया था.
6 सितंबर 2004- सी संगमा
केंद्रीय मंत्री और मेघालय के
कम्युनिटी डेवलपमेंट मिनिस्टर सी संगमा की मौत भी हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी.
पवन हंस हेलीकॉप्टर पर सवार होकर संगमा
गुवाहाटी से शिलांग की तरफ जा रहे थे.
31 मार्च 2005- ओपी जिंदल
हरियाणा के बिजली मंत्री ओ पी जिंदल की
मौत विमान हादसे में हुई थी.
तकनीकी खराबी की वजह से विमान उत्तर
प्रदेश के सहारनपुर में क्रैश हो गया था.
3 सितंबर 2009- वाईआरएस रेड्डी
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
वाईएस राजशेखर रेड्डी की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह से हुई थी.
जिस हेलीकॉप्टर में वह सवार थे, वह चित्तूर जिले के जंगल में क्रैश हो
गया था.
अमेरिकी टेक्नोलॉजी पर आधारित डबल इंजन
वाला बेल 430 चॉपर था.
24 जनवरी 1966- होमी जहांगीर भाभा
देश के शीर्ष वैज्ञानिक और भारत के
परमाणु कार्यक्रम के जनक माने जाने वाले डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा की मौत विमान
हादसे में हुई थी.
न्यूयॉर्क जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 707 विमान माउंट ब्लैंक पहाड़ियों के पास हादसे का शिकार हो गया था.
No comments:
Post a Comment