बिहार के गया जिले में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अपनी मुस्लिम महिला टीचर पर श्रीमगभगवद्गीता को डस्टबिन में फेंकने और हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र गया स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी का बेटा है और एक स्कूल में पढ़ता है। वायरल वीडियो में बच्चा टीचर का नाम ‘सदफ़ जहाँ’ बता रहा है। इस स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल का नाम अमीना खातून है। सदफ ने इस बात को किसी को बताने पर बच्चे को चमड़ी उधेड़ने की धमकी दी।
वायरल वीडियो में बच्चा बता रहा है, ‘मैं जब स्कूल गया था तब मेरे लंच टाइम के बाद सदफ मैम आईं थीं। वो हमें हिंदी पढ़ाती हैं, लेकिन साथ में उर्दू भी पढ़ाती हैं। सबका बैग चेक हो रहा था तो मेरा भी चेक हुआ। मैं रोज भगवद्गीता और माला लेकर जाता था। चेकिंग के दौरान मेरे बैग से गीता और माला निकल गया। तब उन्होंने (सदफ) ने श्रीमद्भगवद्गीता और माला को डस्टबिन में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने हिंदू देवी-देवता को गाली दी। उनके (सदफ) चप्पल पर गणेश जी भी बने हुए हैं।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल का नाम केंद्रीय विद्यालय-1 है। यह गया शहर के बागेश्वरी रोड पर
स्थित है। कक्षा 4 में पढ़ने वाले छात्र की शिकायत पर
क्षेत्रीय कार्यालय ने संज्ञान लिया है। स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल अमीना खातून
के मुताबिक, “आरोपित टीचर पार्ट टाइम पढ़ाती है।
मामले की जाँच सीनियर अधिकारी कर रहे हैं।
इस मामले में गया के इस्कॉन मंदिर के प्रबंधक प्रभु जी का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कहते दिखाई दे रहे हैं, “गया के केंद्रीय विद्यालय की एक मुस्लिम टीचर ने एक हिन्दू बच्चे का बैग चेक किया। बैग से निकली भगवदगीता को वो डस्टबिन में डाल देती है। फिर उर्दू में हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करती है। बाद में बच्चे को यह बात किसी को न बताने की धमकी देते हुए कहती है कि अगर किसी को बताया तो चमड़ी उधेड़ दी जाएगी।”
No comments:
Post a Comment