दुनिया में 99 देश ऐसे हैं, जहां लड़कियों का विवाह की उम्र 18 वर्ष से कम है
सऊदी
अरब और यमन ये दो देश ऐसे हैं, जहां
विवाह की न्यूनतम उम्र आज तक तय नहीं हो पाई है
लेबनान में 9 साल
सुडान में 11 साल
ईरान में 13 साल
कुवैत में 15 साल
पाकिस्तान में 16 साल
दुनिया में कुल 23 देश ऐसे हैं, जहां लड़कियों का विवाह 18 साल से कम उम्र में हो जाता है
ब्रिटेन में असाधारण परिस्थितयों में
लड़की की 16 वर्ष की उम्र में भी शादी हो सकती है
अमेरिका में कोई एक कानून नहीं है,
वहां अधिकतर राज्यों में लड़कियां 18 साल
के बाद ही शादी कर सकती हैं
वहां भी असाधारण परिस्थितियों में 18 साल से कम उम्र के लड़के और लड़कियों
की शादी को मान्यता मिली हुई है
No comments:
Post a Comment