24 जनवरी 1966- होमी जहांगीर भाभा
भारत के परमाणु कार्यक्रम के जनक थे डॉ.
होमी जहांगीर भाभा
विमान हादसे में हुई थी रहस्यमयी मौत
न्यूयॉर्क जा रहे थे एयर इंडिया के बोइंग
707 से
विमान माउंट ब्लैंक पहाड़ियों के पास
हादसे का शिकार हो गया था
30 दिसंबर 1971- विक्रम साराभाई
भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान में इनका बहुत
बड़ा योगदान था
उनकी मौत एक रहस्य बनकर रह गई
तमाम जांचों के बाद भी ये नहीं पता चल
पाया मौत का कारन
जून 2008- लोकनाथन महालिंगम
लोकनाथन
महालिंगम एटॉमिक पावर वैज्ञानिक थे
उनकी
मौत एक रहस्यमयी तरीके से हुई थी
5
दिन बाद उनका शव बरामद हुआ था
23 फरवरी 2010- एम पद्नमनाभम अय्यर
रहस्यमयी
तरीके से मुंबई में अपने घर के अंदर मृत मिले थे
अक्टूबर 2013- केके जोशी और अभीश अश्वीन
जोशी और अश्नीन देश की पहली परमाणु
पनडुब्बी INS अरिहंत
के वैज्ञानिक थे
संवेदनशील प्रोजेक्ट्स से जुड़े हुए थे
दोनों वैज्ञानिक
विशाखापत्तनम में दोनों की लाश रेलवे
लाइन पर पड़ी मिली
30 दिसंबर 2009- उमंग सिंह और पार्थ प्रतिम बाग
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर्स के
वैज्ञानिक थे दोनों
रहस्यमयी आग में दिनों युवा साइंटिस्ट
जलकर खाक हो गए
मौत का कारण अबतक पता नहीं चल पाया है
No comments:
Post a Comment