05 December 2021

पाकिस्तान में श्रीलंका के नागरिक की जिंदा जलाकर हत्या

पाकिस्तान का तालिबानी चेहरा फिर से सामने आया है. पाकिस्तान में एक श्रीलंकाई नागरिक की बेरहमी से जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. जब पाकिस्तान की इस मामले में किरकिरी हुई तो 800 से ज्यादा लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों में केस दर्ज किया है. वहीं अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से 13 लोग प्रमुख संदिग्ध हैं. इस घटना को लेकर सरकार पर दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का दबाव बढ़ रहा है.

पाकिस्तानी पंजाब के आईजी राव सरदार अली खान और पंजाब सरकार के प्रवक्ता हसन खरवार ने शनिवार को घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट मीडिया के साथ साझा की. आईजी ने कहा कि पुलिस ने अब तक श्रीलंकाई नागरिक की हत्या में शामिल 118 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 13 प्रमुख संदिग्ध शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 800 से अधिक लोगों के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

राव सरदार अली खान ने घटना की डिटेल देते हुए कहा, 'शुक्रवार सुबह 10 बजे कारखाने में 800 से अधिक लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. भीड़ को बताया गया था कि प्रियंता कुमारा दियावदना (40) ने एक पोस्टर फाड़कर ईशनिंदा की है. हमलावरों ने उन्हें तलाश किया तो वह छत पर मिले. इसके बाद भीड़ ने उन्हें घसीटकर बुरी तरह पीटा. जिसके चलते उनकी मौत हो गई. इसके बाद हिंसक भीड़ ने उनके शव को आग लगा दी.

प्रियंता कुमारा दियावदना श्रीलंका के कैंडी शहर के रहने वाले थे. वे पिछले 7 वर्षों से लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले में राजको उद्योग कारखाने में महाप्रबंधक के रूप में काम कर रहे थे. शुक्रवार को कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के समर्थकों ने कपड़ा कारखाने पर हमला कर उन्हें पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला. इसके बाद भीड़ में शामिल लोगों ने शव को घसीटकर उसके साथ सेल्फी खिंचवाई और वीडियो बनाए. फिर उनके शव को आग लगा दी गई.

इस घटना के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान से कड़ी नाराजगी जताई है और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने इस घटना को अफसोसजनक बताते हुए हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पाकिस्तान को डर है कि इस घटना से कहीं उसके रिश्ते श्रीलंका के साथ पटरी से न उतर जाएं. इसलिए वह केस दर्ज करके और आरोपियों की गिरफ्तारी कर श्रीलंका को संतुष्ट करना चाहता है.

No comments:

Post a Comment