प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीमा सखी योजना की
शुरूआत करने हरियाणा के पानीपत में पहुंचे। कार्यक्रम में CM नायब सैनी ने शॉल और पराली से बनी
तस्वीर PM को भेंट की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि LIC की बीमा सखी योजना लॉन्च हो रही है।
पिछले दस साल में एलआईसी के द्वारा महिलाओं की आर्थिक सुरक्षा देने का काम किया जा
रहा है। एलआईसी के द्वारा महिलाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है। पूरे देश में तीन
हजार आठ सौ से ज्यादा ब्रांचों में बीमा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 2017 में 6 लाख महिलाएं एजेंट थीं, जो अब बढ़कर 7 लाख से ज्यादा हो गई हैं। इसलिए आज
प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च की जाने वाली बीमा सखी योजना बहुत महत्वपूर्ण है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत 25000 हजार बीमा सखी महिलाओं को
नियुक्ति दी जाएगी। पहले साल हर महीना महिला को 7000
रुपए। अगले साल 6
हजार रुपए और तीसरे साल हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे। ये बेसिक
भत्ता है। इसके ऊपर वह अपने कमीशन के जरिए भी अपनी आय बढ़ा सकती हैं। इन तीन सालों में 2 लाख बीमा सखी की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति पूरे देश में होगी।
इसके साथ-साथ उम्र की कोई सीमा नहीं है। औपचारिक रूप से 18 से 70
साल उम्र की महिलाएं शामिल हो सकती हैं। इन 3
सालों में ट्रेनिंग भी सरकार दिलवाएगी। इसके बाद एक एग्जाम देकर महिलाएं
विकास अधिकारी भी बन सकती हैं।
सीएम नायब सैनी ने पानीपत की भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
का स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा त्याग, धैर्य,
और सेवा का संदेश देने वाली धरती है। 2015 में पानीपत से ही प्रधानमंत्री
जी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी। आज दूसरी सौगात देश की बहनों
को इसी भूमि से दे रहे हैं। इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं। यह योजना और
महिलाओं के कल्याण और उत्थान की सभी योजनाएं आपकी सोच का परिणाम हैं।
सीएम नायब सैनी ने कि हरियाणा में अब लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है। यह आपकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के द्वारा ही संभव
हो पाया है। आपने महिलाओं
की विधान परिषद में भागीदारी बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। आपने हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
दिया है,
अब तक एक लाख
से अधिक लखपति दीदी बना दी हैं। अब तक हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं।
बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोले गए हैं।
क्या
है ‘बीमा
सखी’
योजना ?
‘बीमा
सखी’
योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोनीपत में शुरू
किया गया
योजना का उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार देना
LIC में महिलाओं को डायरेक्ट भर्ती करवाया जाएगा
इस योजना में आवेदन ऑनलाइन होगा
योजना के तहत सरकार महिलाओं को सीधा लाभ प्रदान करेगी
महिलाओं को घर बैठे ही काम करना है
पहले साल ₹7,000 प्रति माह दिया जाएगा
दूसरे साल ₹6,000 प्रति माह मिलेगा
तीसरे साल ₹5,000 प्रति माह मिलेगा
3 सालों में ट्रेनिंग भी सरकार दिलवाएगी
एक एग्जाम देकर महिलाएं विकास अधिकारी भी बन सकती
हैं
हर महीने ₹2,100 की
अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने
पर अतिरिक्त कमीशन भी मिलेगा
योजना के लिए 18 से 70 वर्ष की
आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं
आवेदिका का कम से कम 10वीं
कक्षा पास होना जरूरी है
आवेदन करने वाली महिला के पास सक्रिय
बैंक खाता होना चाहिए
पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड प्रस्तुत करना
अनिवार्य है
योजना की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज महिला विकास की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज
का दिन और भी वजहों से विशेष है। आज 9 तारीख है। शास्त्रों में नौ अंक को बहुत शुभ माना जाता है। नौ अंक नव
दुर्गा की नौ शक्तियों से जुड़ा है। हम सब साल में शक्ति की उपासना करते हैं। आज का
दिन भी नारी शक्ति की उपासना जैसा ही है। आज नौ दिसंबर को ही संविधान सभा की पहली
बैठक हुई थी। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है। विश्व को नीति और धर्म का ज्ञान देने वाली
महान धरती पर आज के दिन आना और भी सुखद है।
प्रधानमंत्री
ने कहा कि कुछ साल पहले मुझे यहां पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू करने का
सौभाग्य मिला था। इसका सकारात्मक परिणाम हरियाणा के साथ पूरे देश में हुआ। अकेले
हरियाणा में इस योजना के तहत हजारों बेटियों का जीवन बचा है। इसी धरती से बीमा सखी
योजना का शुभारंभ हुआ है। यानी पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन
गया है। आज भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में चल रहा
है। हमें इसके लिए ऊर्जा के स्रोत चाहिए। इसके लिए हमारा उत्तर भारत ऊर्जा का स्रोत
है। ऐसी ही हमारी ऊर्जा की स्रोत नारी शक्ति भी है। वही हमारी प्रेरणा की स्रोत
रहने वाली हैं। ये विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी।
पीएम ने कहा कि सोशल सिक्योरिटी के लिए, गरीबी को जड़ से मिटाने के लिए बीमा सखी अहम भूमिका निभाएगी। सरकार
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना चला रही है। बहुत
कम प्रीमियम में दो-दो लाख तक का बीमा कराया जाता है। आज जो लोग बीमा कराने की सोच
नहीं सकते थे उनका बीमा हो रहा है। इन योजनाओं के तहत अब तक देश में 20 हजार करोड़ रुपए क्लेम किया जा चुका है। प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए ग्रामीण महिलाओं को
जोड़ा है। आज देश की दस करोड़ बहनें ग्रुप में जुड़ी हैं। वह इस ग्रुप के जरिए कमाई
कर रही हैं।
सरकार ने महिलाओं को आठ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा मदद दी है। आपकी
भूमिका असाधारण है, आपका योगदान बहुत बड़ा है। आप ही देश
को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का काम कर रही हैं। मैंने लाल किले से तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने की घोषणा की है। अभी तक
एक करोड़ पन्द्रह लाख लखपति दीदी बन चुकी हैं। हरियाणा में नमो ड्रोन दीदी की बहुत चर्चा है।
No comments:
Post a Comment