केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है।
इस बजट में वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई
टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन को
75000 रुपये रखा गया है। बजट पेश होने के बाद
प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे। जिस जगह निर्मला सीतारमण
बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी।
उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है।
नई टैक्स स्लैब
आय
टैक्स
0 से 4 लाख 0%
4 से 8 लाख 5%
8 से 12 लाख 10%
12 से 16 लाख 15%
16 से 20 लाख 20%
20 से 24 लाख 25%
24 लाख से ऊपर 30%
छूट
का कैसे मिलेगा लाभ ?
दूसरे
और तीसरे स्लैब के टैक्स सरकार 87A के तहत माफ कर देगी
इसके
अलावा ₹75
हजार का
स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा
इस
तरह नौकरीपेशा लोगों की कुल ₹12.75 लाख की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी
यह
राहत केवल नौकरीपेशा लोगों के लिए है
अन्य
किसी भी जरिए से आमदनी होने पर टैक्स में छूट की सीमा केवल ₹12 लाख ही रहेगी
अब
सभी टैक्सपेयर्स पिछले 4
साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे
स्टैंडर्ड
डिडक्शन क्या है?
स्टैंडर्ड
डिडक्शन एक निश्चित राशि है, जो किसी व्यक्ति की वार्षिक आय से
ऑटोमैटिकली कट जाती है
इससे
कुल टैक्स डिडक्शन इनकम कम हो जाती है और इसलिए टैक्ल लायबलिटी कम हो जाती है
उदाहरण
के लिए अगर किसी व्यक्ति की वार्षिक टैक्सेबल इनकम 10,00,000
रुपये है…
ऐसे
में वह व्यक्ति 50,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन के योग्य है तो टैक्सेबल इनकम घटकर 9,50,000 रुपये हो
जाती है
पिछले साल जुलाई में बजट के दौरान सरकार ने
न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया गया था। इस हिसाब से देखें तो 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना
पड़ेगा। इससे ऊपर की आय पर ही टैक्स देना पड़ेगा। वहीं ओल्ड टैक्स सिस्टम में अब
भी स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50000 रुपये है। जबकि इससे पहले का न्यू टैक्स स्लैब को देखें तो उसमें 7 लाख तक आय तक कोई आयकर नहीं देना पड़ता था, और 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स का प्रावधान था। जबकि अब 24 लाख से ज्यादा की आय पर 30 फीसदी आयकर लगाने का फैसला किया गया है। आइए
ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं न्यू टैक्स रिजीम
में फायदा से किसे कितना फायदा मिलेगा।
नई आयकर स्लैब से फायदा
आय पुरानी स्लैब नई स्लैब
कुल फायदा
12 लाख 71,500 00 71,500
13 लाख 88,400
66,300 22,100
15 लाख 1,30,000 97,500 32,500
17 लाख 1,84,600 1,30,000 54,600
22 लाख 3,40,600 2,40,500 1,00,100
25 लाख 4,34,200 3,19,800 1,14,400
श्रम सघन
क्षेत्रों में रोजगार और उद्यमशीलता बढ़ाने पर जोर देकर रोजगार बढ़ाने का इरादा
जताया गया है। पेंशन लेने वालों के लिए केवाईसी सिस्टम के सरलीकरण का दावा है।
मध्यम वर्ग को भी बहुत कुछ देने की कोशिशें बजट में दिखी हैं। विकास की गति बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की घोषणा भी है इस बजट में
है। बजट में मिडिल क्लास को क्या-क्या मिला ग्राफिक्स के जरिए समझते हैं।
मध्यम वर्ग के लिए ऐलान
12 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा
नौकरीपेशा लोगों के लिए 75 हजार स्टैंडर्ड डिक्शन का लाभ
मिलेगा
बुजुर्गों के लिए टैक्स छूट डबल की
गई है
TDS की सीमा 10 लाख रुपए कर दी गई है
करदाता 4 साल तक अपडेटेड ITR भर सकेंगे
किराया आमदनी पर TDS छूट 6 लाख रुपए की गई है
सरकार शहरी क्षेत्र के गरीबों की आय
बढ़ाने की योजना लाएगी
एक लाख अधूरे घर पूरे होंगे
2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे
हर घर नल से जल पहुंचाने जल जीवन
मिशन कार्यक्रम 2028
तक बढ़ाया गया
है
SC -ST की MSME
महिला उद्यमियों के लिए विशेष लोन योजना
वित्त मंत्री ने निर्मला
सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि एग्रीकलचर, SME और एक्सपोर्ट सहित हमारा
फोकस ग्रोथ के 4 इंजन पर रहा है। एग्रीकल्चर हमारे लिए पहला
इंजन है। इसके लिए मैं कुछ खास ऐलान करने जा रही हूं। प्राइम मिनिस्टर धन धान्य
योजना का विस्तार होगा। वित्त मंत्री ने कहा, किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को
अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत किसान
क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी।
किसानों के लिए ऐलान
किसान
क्रेडिट कार्ड KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर
5
लाख रुपए
देश में पीएम
धन-धान्य कृषि योजना शुरू होगी, 100
जिलों को
फायदा होगा
डेयरी और
मछली पालन के लिए 5 लाख रुपए तक का लोन
समुद्री
उत्पाद सस्ते होंगे, कस्टम ड्यूटी 30%
से घटाकर 5%
की गई
अंडमान,
निकोबार और
गहरे समुद्र में मछली पकड़ने को बढ़ावा मिलेगा
बिहार के
किसानों की मदद के लिए मखाना बोर्ड का गठन होगा
मिथिलांचल
में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना शुरू होगी
50 हजार
हेक्टेयर क्षेत्र के किसानों को इसका फायदा
दालों में
आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन
पोस्ट पेमेंट
बैंक पेमेंट सर्विस ग्रामीण योजनाओं में बढ़ाई जाएगी
कपास उत्पादन
के लिए 5
साल की कार्य
योजना
असम के
नामरूप में नया यूरिया प्लांट लगेगा
वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस 'GYAN' पर है। GYAN
मतलब-
गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति। वित्त मंत्री ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास
किया है। वित्त मंत्री ने स्कूली छात्रों से लेकर इंजीनियरिंग, मेडिकल और आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई को लेकर कई घोषणाएं की हैं।
युवाओं के लिए ऐलान
स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा
500 करोड़ रुपए से 3 आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस
सेंटर बनेंगे
मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी
देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी
मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी
पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी
देश में ज्ञान भारत मिशन शुरू होगा
1 करोड़ मैनुस्क्रिप्ट का डिजिटलाइजेश
होगा
पटना IIT में होस्टल सुविधाएं बढ़ाई जाएगी
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा दिया जाएगा
स्किल बढ़ाने के लिए 5 राष्ट्रीय स्तर के सेंटर बनाए
जाएंगे
सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण ने बजट 2025 में व्यापार जगत, MSME सेक्टर और छोटे उद्यमियों
को समर्थन देने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। इन घोषणाओं का उद्देश्य व्यापार को आसान
बनाना, फंडिंग बढ़ाना और रोजगार के नए अवसरों को
उत्पन्न करना है।
व्यापारियों के लिए 10 ऐलान
MSME के लिए लोन गारंटी लिमिट 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ होगी
सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का
प्रस्ताव
7 टैरिफ रेट हटेंगे, अब देश में 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे
ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर टियर-2 शहरों में बनाए जाएंगे
देश को खिलौना उत्पादन का ग्लोबल हब
बनाने के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी
नई लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड
टेक्नोलॉजी बनेगा
सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड
क्रेडिट कार्ड जारी होंगे
पहले वर्ष 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी
किए जाएंगे
शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी
वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते
हुए कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। इसे आकांक्षाओं
का बजट बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के विकास पर ध्यान
दिया है। आइए देखते हैं कि बजट में कौन सी चीजें सस्ती हुईं और कौन सी महंगी।
ये चीजें हुईं सस्ती
मोबाइल
फोन सस्ती हुआ
कैंसर की
दवाइयां सस्ती हुईं
मेडिकल
इक्विपमेंट्स सस्ते हुए
LCD, LED सस्ती
हुईं
6 लाइव
सेविंग दवाइयां सस्ती हुईं
82 सामानों
से सेस हटाने का ऐलान
भारत में बने कपड़े सस्ते होंगे
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स से
राहत
बैटरी से चलने वाली कारें सस्ती
हो सकती हैं
चमड़ा और इससे बने उत्पादों पर
टैक्स घटाई गई हैं
फ्रोजन फिश
मोटर साइकिल
जिंक स्कैप
कोबाल्ट पाऊडर
EV लिथियम
बैटरी
लीथियम
आयन बैटरी
कैरियर
ग्रेड इंटरनेट स्विच
सिंथेटिक
फ्लेवरिंग एसेंस
जहाज
निर्माण के लिए कच्चा माल
क्या हुआ महंगा?
इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले
बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 परसेंट
से बढ़ाकर 20 परसेंट किया गया है
बुने हुए कपड़े
स्मार्ट मीटर
सोलर सेल
आयातित जूते और मोमबत्तियां
बजट पर प्रधान मंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग को इस बजट से बड़ा लाभ पहुंचेगा। ''इस बजट में 12 लाख रुपये सालाना तक की आय को कर मुक्त कर
दिया गया है। सभी आय समूहों के लिए टैक्स कम कर दिया गया है। इससे हमारे मध्यम
वर्ग को बहुत लाभ होगा।
केंद्रीय मंत्री और
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय बजट पर बोलते हुए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में "विकसित भारत" की दिशा में परिवर्तनकारी
यात्रा पर जोर दिया। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में
देश विकसित भारत की यात्रा देख रहा है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने अथक परिश्रम
करके लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी
से बाहर निकाला है। इसके साथ ही देश के मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत देते
हुए टैक्स छूट को बढ़ाकर 12 लाख
रुपये कर दिया गया है।
केंद्रीय बजट 2025 पर बोलते हुए, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बजट को 'बिहार केंद्रित' बताया। मनीष तिवारी ने सवाल खड़ा करते
हुए कहा कि, ''मैं यह नहीं समझ पा
रहा हूं कि यह भारत सरकार का बजट था या यह बिहार सरकार का बजट था? क्या आपने केंद्रीय वित्त मंत्री के
पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम सुना है?”
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय बजट 2025 पर विपक्ष की आलोचना का कड़ा जवाब देते हुए उनकी आपत्तियों को निराधार बताया। पीयूष गोयल कहा कि 'विपक्ष के लोग कैसे कह सकते हैं कि यह बहुत अच्छा बजट है। लेकिन उनकी आलोचना बेबुनियाद है। क्या वे इस बात से नाखुश हैं कि दिल्ली में रहने वाले मध्यम वर्ग के हर व्यक्ति को इतनी बड़ी आयकर छूट दी गई है? क्या अरविंद केजरीवाल इस बात से नाखुश हैं कि दिल्ली के मध्यम वर्ग को फायदा मिलेगा? क्या राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बात से नाखुश हैं कि भारत के मध्यम वर्ग को फायदा होगा, भारत के स्टार्टअप को फायदा होगा, भारत के किसानों को फायदा होगा, भारत में स्टार्टअप की दुनिया से जुड़े युवाओं को ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा?''
बजट की सराहना करते हुए, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने
कहा कि यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं
के सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार के
लिए है। ''मैं सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल के
पहले बजट की सराहना करता हूं। यह बजट देश के गरीबों, युवाओं, किसानों के लिए है, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है, युवाओं के रोजगार के लिए है... इससे
हरियाणा के कृषि क्षेत्र और उद्योग को लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे...
इस फैसले से मेरे किसानों को लाभ होगा
वित्तमंत्री ने बजट
भाषण की शुरुआत तेलुगु कवि और नाटककार गुराजादा अप्पा राव के प्रसिद्ध कथन से की।
निर्मला सीतारमण ने कहा 'कोई
देश केवल उसकी मिट्टी से नहीं है, बल्कि
देश उसके लोगों से है।
No comments:
Post a Comment