हरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों
दलों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री
भूपेंद्र सिंह हुड्डा,
प्रदेश
अध्यक्ष उदयभान और कांग्रेस से मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पाहुजा भी इस दौरान
मौजूद रहीं। गुरुग्राम से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए सीमा पाहुजा को
कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। घोषणा पत्र में कई बड़ी समस्याओं के समाधान
के साथ-साथ गुरुग्राम को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाने का भी मुद्दा रखा गया। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री
नायब सैनी ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए रोहतक में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी
किया। इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में कार्यक्रम हुआ। प्रदेश
अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद रहे। मेनिफेस्टो
जारी करने के बाद सीएम नायब सैनी ने एक जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी ने अपने
संकल्प पत्र में कई वादे किए हैं। कांग्रेस पहले ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुकी
है। आइए आपको
ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं कांग्रेस के घोषणा में क्या कुछ है खास…
हरियाणा निकाय
चुनाव 2025
कांग्रेस घोषणा पत्र
शहरों को ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी बनाने का संकल्प
ग्रीन बेल्ट व पार्कों
का सौंदर्यीकरण कर लाइट्स का प्रबंध किया जाएगा
शहर के सभी चौक-चौराहों
का सौंदर्यीकरण किया जाएगा
सड़कों को गड्डा मुक्त
करके बेहतर बनाया जाएगा
भ्रष्टाचार मुक्त नगर
निगम एवं शहर का संकल्प
जनता को अपराध से मुक्ति
दिलवाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे
शहरों को गंदगी मुक्त
करके स्वच्छता की स्थायी सौगात दी जाएगी
रख-रखाव के लिए स्थान
निर्धारित किए जाएंगे
डोर-टू डोर कूड़ा
कलेक्शन की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा
ठोस कचरा प्रबंधन की
उचित व्यवस्था की जाएगी
शहर में होने वाले
जलभराव का स्थायी समाधान किया जाएगा
जल निकासी के लिए पुराने
नालों को साफ व पक्का किया जाएगा
हर कालोनी में पेयजल, सीवरेज व जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त होगी
शहरी इलाकों में वर्षा
के पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाएगा
शहर में जगह-जगह पीने के
पानी के लिए वाटर कूलर लगाए जाएंगे
टूटी हुई सभी सड़कों की
आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाई जाएंगी
नई सड़कों का निर्माण
करवाया जाएगा
शहर की सभी गलियों को
पक्का किया जाएगा
पहले से पक्की गलियों की
जरुरत के अनुसार मरम्मत भी करवाई जाएगी
ट्रैफिक व्यवस्था को
दुरुस्त करने पर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा
पार्किंग समस्या दूर
करने के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा
जहां मल्टीलेवल पार्किंग
तैयार है, उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा
गली मोहल्लों में
स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को बेहतर व दुरुस्त किया जाएगा
नगर निगम कार्यालय में
विंडो सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा
नगर निगम आपके द्वार
कार्यक्रम चलाकर जनसमस्याओं का समाधान होगा
गलत प्रोपर्टी आईडी को
तुरंत ठीक किया जाएगा
हाउस टैक्स का सरलीकरण
किया जाएगा
3 दिन के अंदर-अंदर एनडीसी
उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा
सब तरह की शिकायतों के
लिए एक प्लेटफार्म बनाया जाएगा
संबंधित विभागों को
शिकायतें समाधान के लिए भेजी जाएंगी
अनियमित कॉलोनियों को
नियमित करने की पॉलिसी बनाई जाएगी
एनओसी को लेकर विभागों
में तालमेल से काम किया जाएगा
पार्कों व अन्य
सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जाएंगे
जमीन की उपलब्धता के
अनुसार पाकों का निर्माण किया जाएगा
गांवों के लिए कम्युनिटी
सेंटर, बारात घर और खेल के मैदानों का विकास होगा
झुग्गी बस्तियों में
मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
झुग्गियों में रहने वाले
लोगों को पुनस्थापित करने की पारदर्शी नीति बनाई जाएगी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों
के लिए मैदान एवं स्थल उपलब्ध करवाए जाएंगे
शहरों में नए रैनबसेरे
बनाएं जाएंगें व पुराने रैनबसेरों का सौंदर्यीकरण होगा
भाजपा ने इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खास बात यह है कि भाजपा अपने संकल्प पत्र को कांग्रेस के गढ़ से जारी किया। यह कार्यक्रम ‘मंगल कमल’ कार्यालय से हुआ, जहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे औपचारिक रूप से पेश किया। इस संकल्प पत्र में कई बड़े वायदे किए गए हैं। जिन महिलाओं के नाम से घर होंगे उनके हाउस टैक्स में 25 फीसदी की छूट दी जाएगी। साथ ही जो अवैध कॉलोनियां वैध के दायरे में आ गई, उनके बीच में अगर कोई जगह अवैध रह गई है तो उसे भी वैध की श्रेणी में लाया जाएगा। आइए बताते हैं भाजपा के घोषणा में क्या है कुछ खास…
हरियाणा निकाय
चुनाव 2025
बीजेपी घोषणा पत्र
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि व मकान का मालिकाना हक
देकर उनकी रजिस्ट्रियां करवाई जाएंगी
स्वामित्व योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को विशेष राहत दी
जाएगी
जो मकान महिलाओं के नाम से हैं उन को 25% हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी
जो अवैध कॉलोनियां वैध के
दायरे में आ गई उनके बीच में अगर कोई जगह अवैध रह गई है तो उसे भी वैध की श्रेणी
में लाया जाएगा
नगर निगम के अंदर जो
गांव शामिल किए गए हैं उनके हाउस टैक्स का सरलीकरण व कृषि डेरा के हाउस टैक्स में
विशेष राहत दी जाएगी
जो मकान अधिग्रहित जमीन में से मुक्त हो गए उनको हाउस टैक्स में विशेष
टैक्स राहत दी जाएगी
सभी स्थानीय निकायों में
आदर्श पार्क बनाए जाएंगें,
जिसमें दिव्यांगों के
लिए विशेष सुविधा उपलब्ध होगी
ऑक्सीजन पार्क व
पार्कों में योग के लिए विशेष स्थान बनाया जाएगा
ओपन जिम बनाए जाएंगे, सभी पार्को में ग्रीन वेस्ट के निराकरण के लिए
मशीनें लगाई जाएंगी
सभी स्थानीय निकायों में स्मार्ट स्ट्रीट का निर्माण करवाया जाएगा
स्थानीय निकायों में स्ट्रीट वेंडर्स, फेरी वालों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
सभी स्थानीय निकायों में रासायनिक व औद्यौगिक कचरे की समस्या के निवारण के
लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होंगे
सभी स्थानीय निकायों की
जल निकासी समस्या का स्थाई समाधान होगा
सभी स्थानीय निकायों में आबादी के आधार से एक अत्याधुनिक सभागार का निर्माण
होगा
सभी स्थानीय निकायों में बुनियादी ढांचे के साथ गुणवत्तापूर्ण सामग्री का
उपयोग करते हुए टीयर-2
एवं टीयर-3 शहरों में आधुनिक लाईब्रेरी स्थापित किए
जाएंगे
सभी स्थानीय निकायों,
शहरों में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था करेंगे
महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट व सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगाएंगे
सभी स्थानीय निकायों के बाजारों में कम से कम "एक पिंक टॉयलेट बनांएगें
"सैनेटरी नैपकिन वेंडिग" मशीनों और शिशु आहार कक्षों से सुसज्जित
होंगे
हर वार्ड में स्ट्रीट
लाइटों की संख्या दोगुनी करेंगें, ऊर्जा-कुशल एलईडी अपग्रेड करेंगे और नई सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइटें
लगाएंगे
साथ ही 1 लाख रुपए तक आय वाले परिवारों को सौलर पैनल
मुफ्त देंगे
राज्य सरकार की मदद से
सार्वजनिक व निजी भागीदारी मॉडल के तहत इलैक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी
शहरों में सस्ता और
स्थाई परिवहन सुनिश्चित होगा व ट्रांसर्पोट सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल होगा
प्रत्येक शहर में शमशान
भूमि पर स्वर्ग रोहिणी वाहन उपलब्ध करवाएंगे
सभी स्थानीय निकायों
में बहु-स्तरीय पार्किंग स्थल का निर्माण करवाएंगे
सभी स्थानीय निकायों
में गीले व सूखे कूड़े के निस्तारण के लिए नए संयंत्र स्थापित किए जाएंगे
सभी स्थानीय निकायों
में सीवरेज व पानी के कनेक्शन के शुल्क को माफ करेंगे
सभी स्थानीय निकायों
में जो भी सड़कों का निर्माण होगा उसकी गुणवत्ता व अवधि दीर्घकालीन हो उसके
निर्माण का रिकॉर्ड तैयार करेंगे
सभी स्थानीय निकायों
में जहां बंदरों की संख्या अधिक हो गई है वहां बिहड़ निर्माण करवाए जाएंगे
आवारा जानवर व कुत्तों
की समस्या का निराकरण किया जाएगा व सभी स्थानीय निकायों में पक्षियों के लिए पक्षी
घर बनाए जाएंगे
सभी स्थानीय निकायों
में प्रत्येक बूथ पर ऑनलाइन सेवा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सेवा केन्द्र स्थापित
करेंगे
शहरों की सरकार के
सशक्तिकरण के लिए उन्हें कर एवं शुल्क के निर्धारण की स्वतंत्रता देंगे
गुरुग्राम
के घाटा गांव में हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने जनसभा को संबोधित किया और
कहा कि इस बार लोग विकास के ना पर वोट करेंगे क्योंकि कमल का फूल ही हरियाणा की
पहचान है और फूल के साथ ही हरियाणा का विकास संभव है इस दौरान वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी नारायण भड़ाना ने भी
अपनी जीत को निश्चित बताया और कहा थी वार्ड 20
गुरुग्राम
के 36 वार्डों में से सबसे
अव्वल नंबर पर विकास के मामले में रहने वाला है
गुरुग्राम
में नगर निगम की जंग अब रोचक होती जा रही है। इस बार कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ
चुनावी मैदान में है। गुरुग्राम नगर निगम से मेयर पद की उम्मीदवार सीमा पाहुजा ने
भाजपा प्रत्याशी राजरानी मल्होत्रा को डिबेट के लिए आमंत्रित किया है। सीमा पाहुजा
ने कहा कि मेरे पास गुरुग्राम के विकास का विजन है और बीजेपी कैंडिडेट खुले मंच पर
आकर मुझसे डिबेट करें और अपना वीजन जनता को बताएं।
भाजपा ने कांग्रेस के लिए चक्रव्यूह
रच दिया है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जिस तरह के वादे किए हैं, लोगों में चर्मा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता
पार्टी के संकल्प पत्र जारी करने के बाद हमारे संवाददाता संजय कुमार ने
कैबिनेट मंत्री भी विपुल गोयल से की बातचीत उन्होंने क्या कुछ
कहा, आइए आपको सुनाते हैं।
हरियाणा बीजेपी ने स्थानीय
निकाय चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया उस पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। आम
आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि
भाजपा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी अपना घोषणा पत्र जारी किया था और अभी तक
उन घोषणाओं को लागू भी नहीं किया झूठ का पुलिंदा है भाजपा।
निकाय चुनाव में बड़े नेताओं की बयान बाजी भी अब सामने आ रही है जहां कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है तो बीजेपी कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं पर पलटवार कर रहे हैं। इस चुनाव प्रचार के दौरान दावे और वायदे भी अपने चरम पर है अब देखना यह होगा कि निकाय चुनाव में कौन किसको भारी पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment