20 February 2025

हरियाणा निकाय चुनाव 2025: हरियाणा में निकाय चुनावों का ऐलान, 8 निगमों 35 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करने के बाद बीजेपी हरियाणा निकाय चुनाव की तैयारियों में लग गई है। हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने मेयर पद के 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही बीजेपी एक बार फिर चुनावी समर में कूद गई है। बीजेपी पहले ही कह चुकी है कि वह किसी भी तरह की कोर कसर इस चुनाव में नहीं छोड़ेगी और इसे विधानसभा चुनाव की तरह ही लड़ेगी।

 

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची

 

निकाय का नाम        बीजेपी उम्मीदवार

 

फरीदाबाद            श्रीमती प्रवीन जोशी

हिसार                 प्रवीन पोपली

करनाल               रेणुबाला गुप्ता

पानीपत               कोमल सैनी

रोहतक               रामअवतार बाल्मीकि

यमुनानगर             सुमन बहमनी

सोनीपत               राजीव जैन

अंबाला                सैलजा सचदेवा

गुरुग्राम               उषा प्रियदर्शी

 

हरियाणा में नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने प्रमुख शहरों से अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने रोहतक से अमित खटक को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। सोनीपत से पार्टी ने डॉ. कमलेश कुमार सैनी को मैदान में उतारा है। डॉ. सैनी का चिकित्सा और सामाजिक क्षेत्र में लंबा अनुभव है। पार्टी को उम्मीद है कि जनसेवा की छवि जनता को अपनी ओर आकर्षित करेगी।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक चुनाव हम दिल्ली में अभी जीते हैं और निकाय चुनाव के लिए हम तैयार हैं। दिल्ली में केजरीवाल ने अफवाह फैलाने का काम किया लेकिन उनके कोई काम नहीं आया। उन्होंने कहा कि नारनौंद में नगर पालिका चुनाव में जो भी पार्टी का निर्णय हो उसको मानकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करें। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कार्यकर्ता निकाय चुनाव में एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जीताने का काम करें। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण ही दिल्ली में भारी जीत मिली है। और अब निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी कमल खिलाने का काम करेंगे।

 

पुण्डरी में नगर पालिका चुनाव के लिए लोगों ने नॉमिनेशन दाखिल करना शुरू कर दिया है। यहां से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक दिन ही शेष है। सोमवार 17 फरवरी तक पार्षद और चेयरपर्सन के लोग नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। जबकि  पुण्डरी नगरपालिका के चुनावो के 16 वार्डो मै पार्षद चुने जाएंगे। चेयरपर्सन का चुनाव भी सीधा होगा और अब तक 16 वार्डो मे से दो महिलाओं ने चेयरपर्सन पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। 16 वार्डो में से केवल 14 लोगों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। नायब तहसीलदार अंश अरोड़ा ने कहा कि अब तक उनके पास प्रधान पद के दो व पार्षद पद हेतू चौदह नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केवल एक दिन ही शेष हैं।

 

हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। 7 नगर निगमों समेत 40 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग होगी। जबकि पानीपत नगर निगम में वोटिंग 9 मार्च को होगी। सभी जगह के नतीजे एक साथ 12 मार्च को आएंगे। हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर गुरुग्राम निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त के आदेश पर निर्वाचन एवं सह निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। एडीसी हितेश कुमार को गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

हरियाणा निकाय चुनाव 2025

 

मानेसर नगर निगम में एसडीएम दर्शन यादव बने रिटर्निंग ऑफिसर

 

नायब तहसीलदार आशीष मलिक को असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है

 

पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद में एसडीएम दिनेश लुहाच बने निर्वाचन अधिकारी

 

बीडीपीओ नरेश कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है

 

फर्रुखनगर नगर पालिका में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास बने निर्वाचन अधिकारी

नायब तहसीलदार अरुणा चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है

 

सोहना नगर परिषद में एसडीएम संजीव कुमार को आरओ बनाया गया है

 

तहसीलदार गुरदेव को एआरओ नियुक्त किया गया है

 

हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की सक्रियता को देखते हुए राजनीतिक दलों ने जीते के लिए सियासी गुणा भाग में जुटे हुए हैं। हरियाणा चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि निकाय चुनाव में किसी अन्य उम्मीदवारों को इस बार 'हेलीकॉप्टर' का चुनाव चिह्न नहीं मिल पाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ से पार्टी चुनाव चिह्न के लिए आवेदन किया गया था। जिसके बाद हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने चरखी दादरी, पंचकूला और रेवाड़ी के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी किए हैं।

 

हेलीकॉप्टर चुनाव निशान पर संग्राम

 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की तरफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र

 

पार्टी के बिहार से 5 सांसद, नागालैंड में 2 विधायक और झारखंड में एक विधायक हैं

 

बिहार, झारखंड, नागालैंड में L.J.P-R को राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता मिली हुई है

 

L.J.P-R को चुनाव आयोग द्वारा हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह दिया गया था

 

हरियाणा मेयर चुनाव में पार्टी को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह देने की मांग

 

प्रदेश के सभी डीसी को जारी आदेश में आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की मेयर इलेक्शन में हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह देने की मांग के बारे में बताया है। इसके अलावा चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 'हरियाणा नगर निगम चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश 2018 और हरियाणा नगर परिषद और नगर समितियां चुनाव चिन्ह (आरक्षण और आवंटन) आदेश 2020 के तहत विचार करने के बाद हरियाणा चुनाव आयोग ने मार्च 2025 में होने वाले नगर पालिका आम/उप चुनावों के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी  द्वारा खड़े किए जाने वाले उम्मीदवारों को 'हेलीकॉप्टर' चुनाव चिन्ह देने का फैसला लिया है। हरियाणा चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि केवल  लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों के लिए 'हेलीकॉप्टर' चुनाव चिन्ह आरक्षित किया गया है।

 

करीब सवा दो साल के लंबे इंतजार के बाद हरियाणा के 35 शहरी निकायों के चुनाव की घोषणा हो गई है। राज्य में दो चरणों में शहरी निकाय चुनाव होंगे। आठ नगर निगमों, चार नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं के मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के साथ अंबाला व सोनीपत नगर निगमों में मेयर के उप चुनाव के लिए दो मार्च को वोट पड़ेंगे।

 

शहरी निकाय चुनाव का शेड्यूल

 

नामांकन प्रक्रिया 11 से 17 फरवरी

नामांकन की जांच 18 फरवरी

नाम वापसी 19 फरवरी

चुनाव चिन्ह आवंटन 19 फरवरी

चुनाव प्रचार 19 से 28 फरवरी

मतदान 2 मार्च सुबह आठ से शाम छह बजे तक

अकेले पानीपत नगर निगम के लिए नौ मार्च को दूसरे चरण में मतदान होगा। दोनों चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे 10 दिन बाद 12 मार्च को आएंगे। उन सभी शहरी निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लगा दी गई है, जहां पर चुनाव होने हैं।

पानीपत नगर निगम

 

नामांकन प्रक्रिया 21 से 27 फरवरी

नामांकन जांच 28 फरवरी

चुनाव चिन्ह आवंटन 28 फरवरी

चुनाव प्रचार 1 मार्च से 7 मार्च

मतदान 9 मार्च

मतगणना और नतीजे 12 मार्च

पानीपत की मतदाता सूचियां 18 फरवरी को फाइनल होंगी, जिसके चलते वहां पर 21 फरवरी से 27 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। पानीपत नगर निगम में नौ मार्च को मतदान होगा। प्रदेश की सभी निकायों के लिए 12 मार्च को चुनाव परिणाम का एलान किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए प्रदेश भर में 25 हजार कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। चुनाव के लिए करीब 4500 बूथ होंगे, जहां 10 हजार ईवीएम लगाई जाएंगी। हरियाणा में निकाय चुनाव का ऐलान हो गया है। वोटर को किसी तरह की कन्फ्यूजन न हो, इसके लिए बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे। वोटिंग के लिए 4500 बूथ बनाए जाएंगे। इनमें संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ भी रहेंगे। यहां सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बंदोबस्त किए जाएंगे। सुरक्षा को लेकर डीजीपी से फोर्स मांगी गई है। चुनाव में 25 हजार कर्मचारी तैनात रहेंगे। चुनाव में करीब 10 हजार EVM मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

 

राज्य चुनाव आयोग ने तय किए नियम

 

नगर निगमों में मेयर के लिए 10 हजार

पार्षद के लिए तीन हजार

नगर परिषद में चेयरमैन के लिए पांच हजार

मेंबर के लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी रहेगी

सभी जिला उपायुक्त अपने आफिस में नोटिफिकेशन जारी करेंगे

सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे

फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर, हिसार और करनाल में मेयर और सभी वार्डों के चुनाव होंगे

सभी उम्मीदवारों को अपना घोषणा पत्र देना होगा

आपराधिक, संपत्ति या अन्य किसी विवाद के बारे में बताना होगा

 

निगम में मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए 10 हजार सिक्योरिटी जमा करानी होगी। मेयर पद के उम्मीदवार चुनाव में 30 लाख तक खर्च कर सकेंगे। इसके अलावा पार्षद को 3 हजार की सिक्योरिटी देनी होगी। चुनाव प्रचार में वह साढ़े 7 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं। नगर परिषद में अध्यक्ष के लिए सिक्योरिटी 5 हजार होगी और वह 20 लाख रुपए तक प्रचार में खर्च कर सकेंगे। नगर परिषद मेंबर के लिए सिक्योरिटी डेढ़ हजार होगी और वह चुनाव में साढ़े 4 लाख तक खर्च कर सकेंगे। नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सिक्योरिटी 3 हजार रहेगी। वह चुनाव प्रचार में 12.50 लाख तक खर्च कर सकेंगे। मेंबर पद के लिए सिक्योरिटी डेढ़ हजार रहेगी। वह चुनाव में साढ़े 4 लाख तक खर्च कर सकेंगे। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद हरियाणा भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह सभी नगर पालिकाओं का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी। कांग्रेस परंपरागत रूप से मेयर सहित नगर निगमों का चुनाव अपने पार्टी चिन्ह पर लड़ती है। हालांकि, इसको लेकर औपचारिक निर्णय अभी पार्टी हाईकमान द्वारा लिया जाना है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी सभी निकाय चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है।

 

आचार संहिता में बंदिशें

 

सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो सकेंगी

 

मंत्री-सांसद सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

 

सरकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर्स, हटाए जाएंगे

 

 मंत्रियों, सांसद व अन्य राजनेताओं के पोस्टर हटाए जाएंगे

 

किसी भी प्रोजेक्ट का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो सकेगा

 

चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान सरकार को अपने स्तर पर ट्रांसफर करने और विकास कार्यों के टेंडर निकालने पर रोक लगा दी गई है। ट्रांसफर के लिए पहले आयोग से परमिशन लेनी होगी। वहीं पुराने विकास कार्य जारी रह सकेंगे। हरियाणा में स्थानीय चुनावों में स्थानीय मुद्दों का बड़ा योगदान होता है, जैसे नगर विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, यातायात, और सुरक्षा। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या सरकारी अधिकारी की ओर से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

आचार संहिता में ये काम हो सकेंगे

 

पहले से मंजूर योजनाओं के काम हो सकेंगे

 

सीएम-मंत्री रूटीन काम ही कर सकेंगे

 

जो सरकारी योजना शुरू हो चुकी हैं, उनका लाभ मिलता रहेगा

 

सरकारी दफ्तर में जनता से जुड़े सामान्य काम पहले जैसे ही चलते रहेंगे

 

सरकार कोई तबादला नहीं कर पाएगी, लेकिन चुनाव आयोग अफसरों के ट्रांसफर कर सकेगा

 

इमरजेंसी हालात में चुनाव आयोग की मंजूरी से बड़े फैसले हो सकेंगे

 

विधानसभा चुनावों के नतीजे से उत्साहित बीजेपी मुस्तैदी के साथ नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार है, वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। अब देखना होगा कि राज्य के नगर निगम चुनाव में किसका डंका बजता है।

No comments:

Post a Comment