दिल्ली के विधानसभा
चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब सबको
नतीजों का इंतजार है। नतीजे 8 फरवरी को आएंगे उससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे
सामने आ गई है। दिल्ली में 70 सीटों में से अधिकतर सीटों पर एग्जिट पोल्स बीजेपी की
बंपर जीत करवा रहे हैं। वहीं आप सत्ता से बाहर होती दिख रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के
जो नतीजे पेश किए हैं, उनमें भारतीय जनता
पार्टी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है।
दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल 2025
कुल सीटें
70 । बहुमत 36
सर्वे एजेंसी
आप बीजेपी कांग्रेस
मैट्रिज 32-37 35-40 0-1
पीपुल्स इनसाइट 25-29 40-44 0-1
पीपुल्स पल्स 10-19 51-60 00
जेवीसी पोल्स 22-31 39-45 0-2
रिपब्लिक भारत 32-37 35-40 0-1
P MARQ 21-31 39-49 0-1
चाणक्य स्ट्रेटजीज 25-28 39-44 2-3
पोल डायरी 18-25 42- 50 0-2
WeePreside 46-52 18-23 0-1
माइंड ब्रिंक 44-49 21-25 1-2
डीवी रिसर्च
26-34 36-44 00
SAS ग्रुप 27-30 38-41 1-3
सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक AAP
की सीटें पिछले बार के मुकाबले घट सकती हैं, हालांकि सरकार
केजरीवाल ही बनाएंगे। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने AAP
के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1
सीट जीतने का अनुमान जताया है। अगर भाजपा को बहुमत मिलता
है तो वो 27 साल बाद सत्ता में लौटेगी। इससे पहले 1993
में भाजपा दिल्ली की सत्ता में आई थी। एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39, AAP को 30 और कांग्रेस को एक सीट मिलने का अनुमान है। JVC और पोल डायरी ने अपने एग्जिट पोल में अन्य को
भी 1-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है।
No comments:
Post a Comment