उत्तर
प्रदेश के लखनऊ आज एक दर्दनाक घटना सामने आई है. ये घटना पूरे समाज को शर्मशार कर
के रख दिया है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह विधानसभा के सामने एक महिला ने खुद
पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. महिला को जलते हुए देखकर लोगो में हड़कंप मच गया.
महिला का पूरा शरीर धू-धू कर के जल रहा था. गनीमत ये रही की सूचना मिलते ही मौके
पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों ने महिला को बचाया. महिला को आनन-फानन में सिविल
अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस महिला को जिसने भी जलते हुए देखा उसका उसकी रूह
काप उठी. ऐसे सवाल खड़ा होता है कि अन्याय के खिलाफ आखिर हमारे समाज में महिलाएं और
लड़कियां कब तक अपने आप को आग के हवाले करती रहेंगी?
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि 35 वर्षीय महिला महाराजगंज
जिले के रहने वाली है. महिला की शादी अखिलेश तिवारी से शादी हुई थी. बाद में
अखिलेश और महिला का तलाक हो गया था. महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक
से निकाह कर लिया था. शादी के बाद आसिफ महिला को धोखा देकर सउदी अरब चला गया था.
आसिफ के परिजन महिला को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. आसिफ के परिजनों की प्रताणना
से परेशान होकर महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. देशभर में आए दिन हिन्दू लड़कियां और
महिलाएं मुसलमानों की जिहादी प्रतारणा के शिकार हो रही है.
घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे की है. राजनीतिक पार्टी के कार्यालय के सामने गेट नंबर 2 के बाहर अचानक ये महिला पहुंची. महिला ने पहले खुद पर केरोसिन डाला...और देखते ही देखते खुद को आग के हवाले कर दी. सामने खड़ी पुलिस देखती रह गई और महिला आग की लपटों में घिर गई. आसपास के लोगों ने कपड़े की मदद से आग तो बुझाई मगर तबतक महिला आग की लपटों से बुरी तरीके से जल चुकी थी. डॉक्टरों का कहना है कि महिला 50% से ज्यादा जल चुकी है. महिला की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है...और अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही है.
No comments:
Post a Comment