21 September 2021

मालपुरा में जिहादी खौफ के कारण 800 हिन्दू पलायन के शिकार

राजस्थान से एकबार फिर पलायन की घटना सामने आई है. देश में आए दिन किसी न किसी कोने से इस तरह के पलायन की घटना सामने आ हीं जाती है. राजस्थान विधानसभा में भाजपा के मालपुरा विधायक कन्हैया लाल ने एक बेहद के गंभीर मुद्दा उठाया है. कन्हैया लाल ने बताया कि मुसलमानों द्वारा वहां संपत्ति खरीदने के बाद हिंदुओं को टोंक के मालपुरा शहर के इलाकों से पलायन करने के लिए मजबूर किया गया. 

पूरा मामला एक बड़े भूमि जिहाद से जुड़ा हुआ है. विधान सभा में दिए अपने बयान में कन्हैया लाल ने दावा किया कि हिन्दुओं की संपत्ति खरीदने के बाद अब बचे-खुचे स्थानीय हिन्दुओं को मुसलमान धमकाते हैं. जिसके चलते हिन्दू परिवारों में भय और असुरक्षा माहौल बना हुआ है. इस जिहादी खौफ के कारण 800 से ज्यादा लोग लपलायन भी कर चुके है.

मामला बेहद गंभीर होने के चलते विपक्ष की ओर से विधानसभा में एक सख्त कानून लाने कि मांग की गई. विपक्ष का कहना है कि हिंदू और जैन समुदाय के लोग असुरक्षा के कारण पलायन करने पर मजबूर न हों, इसलिए तत्काल कानून पारित करने की आवश्यकता है.

राजस्थान के मालपुरा एक संवेदनशील शहर है जहां 1950 से अब तक सांप्रदायिक दंगों में 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस इलाके में पहले मुस्लमान प्रीमियम कीमत पर जमीन खरीदते हैं और फिर अपने जिहादी एजेंडे का विस्तार करते है. आज टोंक जिले में सैकड़ों हिंदू परिवार सांप्रदायिक हिंसा के कारण =डर और असुरक्षा का सामना कर रहे हैं.

टोंक के आसपास के क्षेत्रों में भी तेज़ी से पलायन जारी है. पूरा क्षेत्र इस्लामीकरण के आग में जल रहा है. लोग अपने घरों के आगे घर बिकाऊ है का पोस्टर लगा रखे हैं.

No comments:

Post a Comment