08 September 2021

महाराष्ट्र के नागपुर में हिंदू लड़कियों को हिजाब क्यों पहनाया ?

महाराष्ट्र नागपुर में गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन जमात-ए-इस्लामी हिंद की महिला विंग की कुछ संप्रदाय विशेष की महिलाओं को शनिवार को 15-25 साल की हिंदू लड़कियों को पर्चे बांटते और उनसे हिजाब पहनने का आग्रह करते हुए देखा गया. बांटे गए पर्चों में 15-25 साल की हिंदू लड़कियों से कुरान और सुन्नत का ज्ञान फैलानेके लिए भी आग्रह किया गया. यह घटना नागपुर में मुख्यमंत्री आवास के पास वॉकर स्ट्रीट पर हुई. कुछ स्थानीय लोगों ने नाबालिग लड़कियों को इस तरह से हिजाब पहनाने पर आपत्ति जताई तो उलटे हिन्दू लड़कियों के साथ हिजाब पहनाने वाली महिलाएं झगड़ने लगी. 



नागपुर में 20 अलग-अलग जगहों पर इस तरह की घटनाएं हुई हैं. जब लोगों ने संप्रदाय विशेष की महिलाओं को इस तरह से हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने से रोका, तो वे भड़क गईं. 



इस्लाम में महिलाओं को आमतौर पर हिजाब पहनना पड़ता है, लेकिन हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनाने के लिए इकट्ठा हुईं ये विशेष संप्रदाय की महिलाएं स्थानीय लोगों पर चिल्लाने लगीं और उनसे बहस करने लगीं. ऐसा इसलिए क्योंकि स्थानीय लोगों ने उन्हें हिंदू लड़कियों के साथ ऐसा करने से रोका.



उस दौरान हिंदू लड़कियों में से एक नाबालिग लड़की ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से हिजाब पहना है. हिंदू लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए 4 सितंबर को जो पर्चे बांटे गए, उसमें हिजाब दिवस लिखा गया था. जबकि तथाकथित विश्व हिजाब दिवस हर साल 1 फरवरी को पड़ता है. इसके बाद स्थानीय लोग शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे.



स्थानीय लोगों में से एक शख्स ने कहा कि वे सीएम आवास के पास टहलने गए थे, जहां उन्होंने देखा कि हिजाब पहने हुए 15-20 संप्रदाय विशेष की महिलाओं ने 3-4 हिंदू लड़कियों को रोका और उनसे हिजाब पहनने के लिए दबाव बनाने लगीं. इसे लेकर लोगों में गुस्सा और आक्रोश है.

No comments:

Post a Comment