सूरत के रांदेर से एक बहुत हीं चौकाने
वाली लव जिहादी की घटना सामने आई है. 28
साल की तलाकशुदा महिला को धोखे में रखकर मुस्लिम युक्क ने अपना नाम बदलकर हिन्दू महिला से शादी रचा ली. फिर उसने
अपना असली चरित्र को दिखाना शुरू कर दिया जो अक्सर लव जिहादी हिन्दू लड़कियों के
साथ करते हैं. आरिफ ने शादी करने के बाद महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा.
जब हिन्दू महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने महिला की जबरन गर्भपात भी करवा
दिया गया.
सूरत के रांदेर पुलिस ने मामला सामने
आने के बाद आरिफ उर्फ मेहुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को लाजपोर जेल भेज दिया
गया है. आरिफ पहले से शादीशुदा है जबकि पीड़ित महिला का जून 2019 में अपने पहले
पति से तलाक हो चुका है.
आरोपी आरिफ मलिक लगभग दो साल पहले महिला को एक जन्मदिन की पार्टी में मिला था. तब उसने अपनी पहचान मेहुल चौहान बताया था. इसके बाद आरिफ ने अपनी पहचान छुपाने हुए महिला से नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता गया. उसने महिला से शादी का भरोसा दिया.
आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी का काम करता है. इधर, 2020 में लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया और
घर के अंदर ही मंगलसूत्र तथा सिंदूर लगाकर शादी कर ली.
शिकायतकर्ता का कहना है कि पहले पुलिस ने केवल घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया था, लेकिन हिंदू जागरण मंच तक बात पहुंची तब जबरन गर्भपात समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
No comments:
Post a Comment