देश में हिन्दू राष्ट्र को लेकर मांग
एक बाद फिर से तेज़ होगया है. अबतक कई ऐसे मौके आए जब लोगों ने खुलकर हिन्दू
राष्ट्र घोषित करने की मांग की. देश की सियासत के केंद्र में भी हिंदू राष्ट्र की
चर्चा हो हमेशा से होती रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख सहित देश के जाने माने राष्ट्रवादी
नेता और संगठन हिन्दू राष्ट्र के समर्थन में अपनी राय रख चुके हैं. ऐसे में आज गणेशोत्सव
में हिंदूराष्ट्र का संकल्प हर भारत वासी कर रहा है.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कई बार संविधान
में संशोधन कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर चुके हैं. संघ सर
चालक मोहन भागवत जी ने अपने बयान में कहा था कि सार्वभौमिक
भाइचारे की दिशा में भाइचारे का मूलभूत सिद्धांत विविधता में एकता है, यह विचार
हमारी संस्कृति से आता है जिसे दुनिया हिंदुत्व कहती है. इसलिए हम इसे हिंदू
राष्ट्र कहते हैं. मतलब साफ है कि देश
के सबसे बड़े हिन्दू संगठन के मुखिया भी भारत को हिन्दू राष्ट्र हीं कहते है. ऐसे में
इसे कानूनी रूप से घोषित करने में जो भी तरीके हो उसे अपनाए जाने चाहिए.
बाबा साहेब बी आर अंबेडकर ने संविधान
सभा में अपने एक भाषण में विश्व बंधुत्व और हिन्दू राष्ट्र को बढ़ावा देने की बात
की थी और देशवासियों के बीच भाइचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया था. बाबा साहब भी
भारत को एक विशाल हिन्दू राष्ट्र के रूप में हीं देखते थे.
आज पूरी दुनिया से बहुसंस्कृतिवाद विफल
होरही है, मल्टी कल्चर को बढ़ावा देने वाले देश आज टुकड़े-टुकड़े होरहे हैं, वहां की
संस्कृति समाप्त होरही है. अराजकता और जिहाद का वर्चस्य हावी होरहा है. ऐसे में आज
इस गणेश चतुर्थी पर देश की जनता ये मांग करती है की भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित
किया जाय.
हिन्दू राष्ट्र के फायदे
हिन्दू
राष्ट्र होने से सेक्युलर-स्टेट का दर्ज़ा ख़त्म होगा
हिन्दुओं
को अपना पूर्ण धार्मिक अधिकार मिलेगा
हिन्दू
अपना शिक्षण संस्थान खोल सकेंगे
भारत
के सभी राज्यों और क्षेत्रों पर हिन्दुओं को पूर्ण अधिकार
जिहादी
गतिविधियों पर रोक लगेगा
धर्मांतरण
और लव जिहाद की समस्याएं दूर होंगी
भारत
फिर से विश्वगुरु बन जायेगा
गुरुकुल
और सनातन शिक्षण संस्थानों की स्थापना होगी
स्कूल-कॉलेजों
के में हिन्दू धर्म ग्रंथों को पढ़ाया जाएगा
वेद-पुराणों
को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा
हिन्दू
राष्ट्र में आंतरिक समस्याएं दूर होंगी
बाहरी समस्याओं पर कोई देश दबाव नहीं बना पायेगा
हिंदू राष्ट्र पर जस्टिस, एस.आर. सेन का बयान
भारत
का विभाजन भी धर्म के आधार पर ही हुआ था
भारत
हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए था
किसी
को भी भारत को दूसरा इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए
अन्यथा
वह दिन भारत और दुनिया के लिए प्रलयकारी होगा
यह
सरकार मामले की गंभीरता को समझेगी और आवश्यक कदम उठाएगी
:- जस्टिस, एस.आर. सेन, न्यायाधीश, मेघालय हाई कोर्ट
धर्म आधारित देश
पूरी
दुनिया में अभी कुल 65 मुस्लिम देश है
45
बौद्ध धर्म को मानने वाले देश है
हिन्दुओं
के नाम पर सिर्फ भारत एकमात्र देश है
2018
में नेपाल से हिन्दू राष्ट्र की मान्यता खत्म कर दी गई
केपी शर्मा ओली की सरकार ने नेपाल को सेक्युलर देश बनाया
No comments:
Post a Comment