08 September 2021

बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी के पादरी उपेंद्र राव को गिरफ्तार करो

बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल के उप निदेशक पादरी उपेंद्र राव की राष्ट्र विरोधी बयान सामने आया है. पादरी ने खुलेआम देश तोड़ने और अलग ईसाई मुल्क बनाने की बात कही है. पादरी ने अपने वायरल विडियो में भारत को दो हिस्सों में विभाजित करने की माँग करते हुए दिख रहा है. 

वीडियो में वह कहता है कि हम प्रिय नेता पीडी सुंदर राव के नेतृत्व में ऑल इंडिया ट्रू क्रिश्चियन काउंसिल की ओर से माँग करते हैं कि भारत को दो हिस्सों में विभाजित किया जाना चाहिए और ईसाइयों को एक अलग देश के तौर पर एक आधा हिस्सा दिया जाना चाहिए.

हैरान करने वाली इस वीडियो को एससी/एसटी राइट्स फोरम ने अपने ट्विटर पर साझा किया है इसमें पादरी आगे कहता है, “इसके बाद यानि कि विभाजन के बाद, हम आपको परेशानी नहीं देंगे.ये वीडियो 24 अगस्त को शेयर की गई थी. पादरी के उपेंद्र राव कथित तौर पर तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए अखिल भारतीय सच्चे ईसाई परिषद के राज्य अध्यक्ष भी है. उसकी वीडियो वायरल होने के बाद जब AITCC का फेसबुक पेज जब हमने खंगाला तो मालूम हुआ कि पेज 2019 से लगभग बंद पड़ा हुआ है, मगर, उससे पहले के पोस्ट देखें तो पता चलता है कि संगठन ने कुछ कार्यक्रमों की तस्वीर साझा की हुई हैं.

धर्मांतरण और ईसाईकरण का कारोबार भारत के कई हिस्सों में फैला हुआ है. आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु, तेलंगाना इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं. कई मिशनरी तमाम तरह के हथकंडे अपना कर गरीबों को इसका शिकार बना रहे हैं. सुदर्शन न्यूज़ भी लगातार पादरियों के पाखंड और धर्म परिवर्तन के धंधे को उजागर करता रहा है.

पादरी उपेंद्र राव की अबतक गिरफ़्तारी नहीं हुई है. देश तोड़ने की बात करना एक गैर जमानती अपराध है मगर फिर भी पादरी अबतक आजाद घूम रहा है.

No comments:

Post a Comment