देश के तिमाम हिस्सों से आए दिन लव
जिहाद के मामले सामने आते रहते हैं. उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लव जिहाद व
जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून बन चुका है लेकिन मजहबी उन्मादी इसके बाद भी अपनी
गंदी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के इटावा के
चौबिया जिले से सामने आया है. तेलांगना की रहने वाली एक अशिक्षित हिन्दू महिला को
राजा पंडित उर्फ अमीन खान ने लव जिहाद में फंसा लिया. लव जिहादी युवक पहले अपने आप
को हिन्दू बताया था. मगर अब अमीन खान महिला को मुसलमान बनने का दवाब बना रहा है.
इटावा पुलिस ने आरोपी अमीन खान को
गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 5 सितंबर
को शिकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़ित महिला अपने पति विशाल कुमार और तीन बच्चों के
साथ तेलंगाना में रहती थीं. पिछले साल वह एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई, जो उसके पति के लिए काम करता था. वह
उसके झूठे प्यार के जाल में फँसकर अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ भागकर उत्तर
प्रदेश आ गई. हालाँकि, जब सच्चाई सामने आने के बाद पूजा ने अब अमीन खान और उसके परिवार वालों
के खिलाफ शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और मारपीट करने का मामला दर्ज
कराया है.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति के लिए काम करने वाला मोहम्मद अमीन खान अपनी फर्जी पहचान बताकर उसके करीब आया था. उसने महिला को अपना नाम राजा पंडित बताया था. दोनों में नजदीकियाँ बढ़ने के बाद पूजा उसके साथ भागकर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आ गई थी. शुरुआत में राजा उर्फ अमीन ने उसे शांति कॉलोनी में रखा. बाद में वह उसे अपने गाँव मसनाई ले गया. पूजा के बयान के अनुसार, अमीन खान के गाँव पहुँचने के बाद उसे पता चला कि वह एक मुसलमान है.
No comments:
Post a Comment