08 September 2021

कश्मीर के मुद्दे पर तालिबान की पैंतरेबाजी

तालिबान ने अपना असली चेहरा आखिरकार दिखा हीं दिया. तालिबान की नजर अब अफगानिस्तान के बाद कश्मीर पर टिकी हुई है. अफगानिस्तान में सरकार का ऐलान करने जा रहे तालिबान ने भारत के कश्मीर पर एक बार फिर बयान दिया है. तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा है कि उनके समूह का इरादा किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष करने का नहीं है. मगर उसने ये कहते नहीं भुला कि मुसलमान होने के कारण भारत के कश्मीर में या किसी भी दूसरे देश में मुस्लिमों के पक्ष में आवाज उठाने का अधिकार उनके पास है.

ऐसे में तालिबान ने अपना इरादा कश्मीर को लेकर दुनिया के सामने जाहिर कर दिया है. ये पहला ऐसा कोई बयान नहीं है, तालिबान की सूची में कश्मीर प्रमुखता से दिखाई देता है. पिछली बार आतंकवादी संगठन अलकायदा द्वारा कश्मीर पर कब्जे का उल्लेंख, जम्मू कश्मीर आउटलेट, अंसार गजवतुल हिंद के मौके पर किया था. जिसने इस्लाम के लिए भारत को जितना एक प्रमुख घोषित लक्ष्य बताया गया है. आज ये दोनों संगठन फिर से कश्मीर पर हमले करने की रणनीति बना रहे हैं. काश्मीर के अलावा तालिबान ने सीरिया, ईराक, जॉर्डन और लेबनान सहित भूमध्यसागरीय को भी अपने टारगेट लिस्ट में रखा है.

तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि हम आवाज उठाएंगे और कहेंगे कि मुसलमान आपके लोग है, अपने देश के नागरिक हैं. आपके कानून के मुताबिक वो समान हैं. इससे पहले तालिबान के बड़े प्रवक्ता में शुमार जबीउल्लाह मुजाहिद ने भी कश्मीर को लेकर अपने समूह का पक्ष रखा था. उसने कहा था कि कश्‍मीर के मामले में भारत को अपना रवैया सकारात्‍मक करना चाहिए.

तालिबान का मानना है कि अल्लाह की मदद से यह ऐतिहासिक जीत मुस्लिम जनता को पश्चिम इस्लामी दुनिया द्वारा लगाए गए अत्याचारियों के निरंकुश शासन से मुक्ति प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करेगी. आधिकारिक रूप से चीन और रूस ने भी तालिबान का समर्थन किया हैं. 

अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान ही मुख्य रूप से तालिबान को ट्रेनिंग दे रहा है पाकिस्तान दबे पांव ये चाहेगा कि तालिबान को ट्रेनिंग देकर पूरे कश्मीर पर कब्जा किया जाए और फिर पूरे भारत की तरफ कब्जा करने का सपना देखा जाए. तालिबान को पाकिस्तान और आईएसआई लगातार कश्मीर के मुद्दे पर उकसा रहे हैं. यही कारण है की दबाव में अब तालिबान अपना पैतरा बदल रहा है.  

No comments:

Post a Comment