सुरक्षा परिषद् की सदस्यता पर नेहरु
जवाहरलाल नेहरू: जहां तक हमारा प्रश्न है, हम भारत को मिलने वाला सुरक्षा परिषद्
की सदस्यता का इसका समर्थन नहीं करेंगे। हमारी नज़र में यह एक बुरी बात होगी।
चीन का साफ-साफ अपमान होगा। चीन और
हमारे बीच एक तरह का बिगाड़ भी होगा।
मैं समझता हूं कि अमेरिकी विदेश
मंत्रालय इसे पसंद तो नहीं करेगा, लेकिन इस रास्ते पर हम चलना नहीं चाहते।
हम संयुक्त राष्ट्र में और सुरक्षा
परिषद में चीन की सदस्यता पर बल देते रहेंगे।
संयुक्त राष्ट्र में अटल जी
मैं भारत की जनता की ओर से राष्ट्रसंघ
के लिए शुभकामनाओं का संदेश लाया हूं।
अध्यक्ष महोदय वसुधैव कुटुंबकम की
परिकल्पना बहुत पुरानी है भारत में सदा से हमारा इस धारणा में विश्वास रहा है कि
सारा संसार एक परिवार है।
हमारी सफलताएं और असफलताएं केवल एक ही
मापदंड से नापी जानी चाहिए कि क्या हम पूरे मानव समाज वस्तुत: हर नर-नारी और बालक
के लिए न्याय और गरिमा की आश्वसति देने में प्रयत्नशील हैं।
मैं भारत की ओर से इस महासभा को
आश्वासन देना चाहता हूं कि हम एक विश्व के आदर्शों की प्राप्ति और मानव कल्याण तथा
उसके गौरव के लिए त्याग और बलिदान की बेला में कभी पीछे नहीं रहेंगे।
जय जगत...धन्यवाद
संयुक्त राष्ट्र
महासभा में नरेन्द्र मोदी का संबोधन
दुनिया सबसे बड़ी
महामारी से लड़ रही है-
PM
डेढ़ साल से महामारी
से लड़ रही है दुनिया- PM
ऐसे देश से हूं जो
लोकतंत्र की जननी है- PM
‘लोकतंत्र की जननी वाले देश का प्रतिनिधित्व कर
रहा हूं’
‘विविधता हमारे स्वतंत्र लोकतंत्र की पहचान’
‘भारत ने आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है’
‘लोकतंत्र की ताकत है की चायवाला PM के तौर पर यहां है’
‘भारत की सेवा करते 20 साल मुझे हो गए हैं’
कोरोना में मारे गए
लोगों को श्रद्धांजलि- PM
‘लोकतंत्र काम कर सकता है, वो करके दिखाया है’
विकास सर्व समावेशी,
सर्वव्यापी होना चाहिए-PM
‘एकात्म मानवदर्शन दीन दयाल उपाध्याय का विजन’
7 साल 43 करोड़ लोग
बैकिंग व्यवस्था से जुड़े-PM
भारत में पहली बार
बीमा सुरक्षा कवच मिला- PM
36 करोड़ से ज्यादा
लोग बीमा सुरक्षा से जुड़े- PM
‘आज 6 लाख से ज्यादा गांवों में ड्रोन मैपिंग हो
रही है’
‘भारत विकास करता है तो दुनिया आगे बढ़ती है’
‘भारत हर महीने 350 करोड़ से ज्यादा डिजिटल लेनदेन’
हर महीने UPI 350 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन- PM
सेवा परमो धर्म: के तहत भारत वैक्सीनेशन में जुटा- PM
दुनिया की पहली DNA वैक्सीन भारत ने बना ली है- PM
‘भारत ने फिर वैक्सीन निर्यात करना शुरू कर दिया
है’
‘दुनिया के वैक्सीन निर्माता भारत में आएं,
वैक्सीन बनाएं’
मानव जीवन में तकनीक
का अहम रोल है- PM
‘भारत ने जरूरतमंदों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया
है’
ग्लोबल वेल्यू चेन
का विस्तार जरूरी- PM
‘भारत विश्व का लोकतांत्रिक-भरोसेमंद पार्टनर’
‘अर्थव्यवस्था, इकोलॉजी में बेहतर संतुलन बनाया’
ग्रीन हाइड्रोजन हब
बनाने में जुटा भारत-PM
‘क्लाइमेट चेंज पर भारत के प्रयास गर्व करनेवाले
हैं’
दुनिया में चरमपंथ
का खतरा बढ़ता जा रहा है- PM
वैज्ञानिक
दृष्टिकोण,प्रगतिवादी सोच बढ़ाना जरूरी-PM
75 सैटेलाइट
अंतरिक्ष में भेजेगा भारत- पीएम
‘आतंकवाद का राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल’
ऐसे देशों को भी
आतंकवाद से खतरा है- PM
‘बिना नाम लिए पाकिस्तान पर PM मोदी का हमला’
‘जो आतंक का कर रहे इस्तेमाल, उनके लिए भी खतरा’
‘अफगानिस्तान का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए ना हो’
‘अफगानिस्तान में महिलाओं, बच्चों को मदद की जरूरत’
अफगानिस्तान में
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा जरूरी- पीएम
अफगानिस्तान में हिंदू
सिखों को मदद की जरूरत-PM
‘अफगानिस्तान की घटना दुनिया को समझनी होगी’
आतंकवाद को टूल की
तरह इस्तेमाल ना करें- पीएम
समुद्री सीमा का
दुरुपयोग नहीं होना चाहिए- पीएम
अंतर्राष्ट्रीय
समुदाय को आवाज उठानी ही होगी-PM
संयुक्त राष्ट्र को
विश्वसनीयता बढ़ानी होगी-PM
संयुक्त राष्ट्र को
और प्रभावी होना पड़ेगा-PM
दुनिया के कई
हिस्सों में प्रॉक्सी वॉर-
PM
‘विस्तारवाद की सोच पर लगाम लगानी होगी’
No comments:
Post a Comment