08 September 2021

दुर्गापूजा पंडालों में ममता बनर्जी की मूर्ति स्थापना क्यों ?

पश्चिम बंगाल में ममता का महिमामंडन इस कदर हावी है कि अब दुर्गा पंडालों में भी ममता बनर्जी की मूर्तियां लगने लगी है. सत्ता और सियासत के खेल में अब ममता हिन्दू भावनाओं से भी खेल रही है. ये वही ममता बनर्जी हैं जिन्होंने कुछ साल पहले मुहर्रम के कारण दुर्गापूजा के मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा दी थी...क्योंकी मुहर्रम और मूर्ति विसर्जन एक हीं दिन था. आपको भी पता होगा कि चुनावी रैली के दौरान अगर कोई जय श्रीराम ममता के सामने बोल देता था, तो उसकी गिरफ्तारियां होजाती थी. ममता राम के नाम इस कदर चिढ़ गई थी कि  रामभक्तों की पहरादारी ममता की पुलिस करने लगी.

मगर जब सत्ता की चाबी ममता के हाथों में फिर से आई तो यही ममता अब अपने आप को भगवान से भी ऊपर समझने लगी हैं. ममता दुर्गापूजा के पंडाल में स्वयं दुर्गा माता बनने जा रही हैं. पश्चिमा बंगाल के दुर्गा पंडाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 10 हाथ वाली मूर्ति लगाई जा रही है. मूर्तिकार मिंटू पॉल इस प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. मां दुर्गा के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिमा बनाने के लिए बंगाल की 3 समितियों ने एक साथ काम करने का निर्णय लिया है. मूर्तिकार के अनुसार उन्होंने प्रतिमा का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और इसे 15 दिनों में पूरे हो जाने की संभावन है.

कोलकाता के कुमारतुली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मूर्ति बनाई जा रही है. इस साल पूर्वी कोलकाता के बागुईआटी में एक पूजा समिति ने इस तरह की एक फैंसी थीम की भी योजना बनाई है. इस तरह की योजना तृणमूल के स्थानीय कार्यकर्ताओं के दबाव में होरहा है. इसे लेकर राज्य में सियासत गर्म है. लोगों ने अभी से हीं इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.

दुर्गा पांडाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिमा लगाए जाने पर राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भड़क उठी है. बीजेपी ने इसे हिंदुत्व का अपमान बताया है. बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा है कि बंगाल में चुनाव के बाद जघन्य हिंसा के बाद ममता बनर्जी को देवी के रूप में दिखाना घृणा पैदा करने वाला है. ममता के हाथ निर्दोष बंगालियों के खून से सने हैं. यह देवी दुर्गा का अपमान है. ममता बनर्जी को इसे रोकना चाहिए. वह बंगाल के हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही हैं. तो ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि दुर्गापूजा पंडालों में ममता की मूर्ति स्थापना क्यों ?


हिंदू विरोधी ममता सरकार


19.11.2019- "जय श्री राम" बोलने पर ममता ने गुजरात चले जाने की धमकी दी

01.09.2020- मुर्शिदाबाद में काली मां की मूर्ति को जला दी गई थी

05.08.2020- खड़गपुर में हनुमान मंदिर में पूजा करने से रोका

12.05.2020- हुगली के तेलिनीपाड़ा में मंदिर में आग लगाया

11.05.2020- मालदा में हिन्दू मंदिर पर हमला कर दुर्गा माता देवी की मूर्ति खंडित कर दी गई

2017 में दशहरे पर जुलूस निकालने की ममता ने नहीं दी गई

2017 में छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध लगा दी गई थी 

2017 में ममता बनर्जी ने सरस्वती पूजा पर भी लगाया था प्रतिबंध

2017 में हनुमान जयंती पर निर्दोषों को किया गया था गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment