फिल्मी
स्क्रिप्ट सी दिखने वाली यह खौफनाक घटना मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके में
गुरुवार को हकीकत में घटी। मुंबई पुलिस के पास दर्ज FIR सैफ अली खान के घर में मौजूद उनकी मेड के दर्ज बयानों के
मुताबिक गुरुवार की रात सैफ के फ्लैट में कुछ ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड को दहशत में
डालने वाली सैफ पर हमले की कहानी क्या ऐसी ही है, पुलिस
इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी इस पूरे
मामले की तह तक जाने में जुटे हैं।
सैफ पर हमले की इनसाइड स्टोरी
इकहरे बदन का गेंहुए रंग का एक शख्स
पास की बिल्डिंग की दीवार फांदकर
सोसाइटी में दाखिल होता है
वह सैफ के फ्लैट तक पहुंचने के लिए
डक्ट का इस्तेमाल करता है
टॉइलेट की खिड़की से 11वें फ्लोर से सैफ के फ्लैट में दाखिल
हो जाता है
सैफ के घर में मौजूद नर्स इलियम्मा
फिलिप उस समय जाग रही होती हैं
इलियम्मा बाथरूम की लाइट खुली देखकर
चौंकती हैं
वहां से कुछ आवाज भी आने पर वह अलर्ट
हो जाती हैं
टोपी पहने करीब 30 साल की उम्र के एक शख्स पर उनकी नजर
पड़ती है
इलियम्मा उस शख्स को देख कर घबरा जाती
हैं
शख्स सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे
में घुसने की कोशिश करता है
इलियम्मा तुरंत अलार्म बजा देती हैं
यह शख्स इलियम्मा को अंग्रेजी में चुप
रहने की हिदायत देता है
वह 1 करोड़ रुपये मांगता है
इलियम्मा की हथेली पर चाकू से भी वार
करता है
इलियम्मा शोर मचाती हैं और घर में
मौजूद मेड जुनू जाग जाती हैं
मेड जुनू मदद के लिए चिल्लाती हैं
सैफ और करीना बदहवास दौड़े चले आते हैं
घर में मौजूद दो मेड और एक सहायक भी
उनके साथ आता है
सैफ घर में घुसे इस घुसपैठिए से भिड़
जाते हैं
वह चाकू से उनकी पीठ और गर्दन पर कई
वार करता है....
मुंबई
के पॉश इलाके बांद्रा में सतगुरु शरण सोसाइटी है। यह बिल्डिंग 13 मंजिल की है। इसके बिल्डिंग के टॉप के चार फ्लोर यानी 11, 12, 13 और टॉप को मिलाकर सैफ का पेंटहाउस
है। सैफ, करीना, उनके
बच्चे इसी बिल्डिंग में रहते हैं। सैफ के घर में मौजूद नर्स इलियम्मा
फिलिप ने अपने बयान में कहा-
नर्स इलियम्मा फिलिप का बयान
खटपट
सुनकर मुझे लगा कि करीना जेह बाबा को देखने आई हैं। मैंने बाहर जाकर देखा तो कोई
नहीं था। मैं फिर अपने कमरे में चली गई। लेकिन मुझे कुछ शक सा हुआ। मैं जब वापस
जेह बाबा के कमरे की तरफ गई तो बाथरूम में एक परछाई सी नजर आई। वह बाथरूम से बाहर
आया और जेह बाबा के कमरे में घुसने की कोशिश करने लगा। मैंने तुरंत अलार्म बजा
दिया।
- इलियम्मा फिलिप,
जेह की केयरटेकर
अभिनेता
सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम
मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद
कर रही है। इस बीच सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को
बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध
व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे
गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से
उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, अभी
यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था। पुलिस
संदिग्ध से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस की FIR
में क्या है
रात 2 से ढाई बजे के आसपास हाउस नर्स इलियम्मा फिलिप बाथरूम
में कुछ शोर सुनती हैं
वह बाथरूम में एक शख्स की परछाई
सी देखती हैं और घबरा जाती हैं
इसके बाद उनकी हमलावर से पहली मुठभेड़
होती है
फिलिप सैफ के छोटे बेटे जहांगीर
को गोद में उठा लेती हैं
इस दौरान हमलावर फिलिप पर ब्लेड
और किसी छड़ी से वार करता है
फिलिप और जहांगीर चिल्लाते हैं और
फिर घर में मौजूद लोग जाग जाते हैं
इसी दौरान शख्स सैफ पर चाकू से
वार करता है
खुद को घिरता देख हमलावर अपने
आपको बाथरूम में बंद कर लेता है
घरवाले और उनका स्टाफ सैफ को
संभालने में लग जाते हैं
इस मौके का फायदा उठाकर वह बाथरूम
की खिड़की से निकलकर भाग जाता है
पुलिस
के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ
था। सैफ अली खान 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। इमारत के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग
2.33 बजे संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद का बताया
जा रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। आरोपी ने कॉलर
वाली टी-शर्ट पहनी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है। पुलिस ने अपनी
तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर और ट्रस्टी ने मीडिया को बताया
है कि सैफ अली खान जब अस्पताल आए, तो पहले एक घंटे मैंने उन्हें देखा। उनके शरीर से पूरा
खून गिर रहा था। वह घायल शेर की तरह आए। छह से सात साल का उनका छोटा बच्चा तैमूर
उनके साथ था।
लीलावती
अस्पताल का बयान
सैफ अली खान को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण डॉक्टर
ने बेड रेस्ट की सलाह दी है
2 mm से
सैफ बाल-बाल बचे हैं
अगर 2 मिमी हथियार और अंदर चला जाता,
तो यह एक बहुत गंभीर चोट होती
छोटे बच्चे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के सैफ
अस्पताल आए थे
सैफ अली खान अब ठीक हो रहे हैं, डॉक्टरों ने उन्हें
खतरे से बाहर निकाल लिया है
सैफ को आराम की ज़रूरत है, उनकी रीढ़ की हड्डी में
बहुत बड़ा घाव है
सैफ की किस्मत बहुत अच्छी थी कि वह एक गंभीर इंजरी
से बच गए
सैफ
अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान परिवार के साथ बांद्रा के सतगुरू शरण
अपार्टमेंट में रहते हैं। इस घर को मशहूर इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह ने डिजाइन
किया है। सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां 3BHK फ्लैट की कीमत 10 करोड़
से भी ज्यादा है। सैफ के अपार्टमेंट की कीमत करीब 55 करोड़
रुपए मानी जाती है। सैफ अली खान के अपार्टमेंट में
सिक्योरिटी 24 घंटे रहती है। बिल्डिंग में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। सैफ के
घर में किसी को भी बिना जांच के आने की इजाजत नहीं है। सैफ अली खान अपने परिवार की
सुरक्षा में लाखों रुपए खर्च करते हैं। इसके अलावा उनके पास प्रावइेट बॉडी गार्ड
भी हैं, जो हर समय सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके
परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है ये है कि सैफ के
घर की सुरक्षा में सेंध कैसे लगी। मशहूर हस्तियां सुरक्षा के लिए सालाना 1.5 से लेकर 2.5 मिलियन डॉलर के बीच
भुगतान करती हैं।
बॉलीवुड हस्तियों के सुरक्षा पर खर्च
कलाकार बॉडीगार्ड सालाना सैलरी
सलमान खान शेरा 2 करोड़
शाहरुख खान रवि सिंह 2.7 करोड़
आमिर खान युवराज घोरपड़े 2 करोड़
अमिताभ बच्चन जितेंद्र शिंदे 1-5 करोड़
अक्षय कुमार श्रेयस थेले 1.2 करोड़
दीपिका पादुकोण जलाल 1.2 करोड़
अनुष्का शर्मा प्रकाश सिंह 1.2 करोड़
रवि सिंह एक दशक से अधिक समय से शाहरुख खान के बॉडीगार्ड हैं। वह बॉलीवुड
सुपरस्टार और उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। रवि सिंह 2.7 करोड़ रुपए सालाना
वेतन कमाते हैं, जिससे वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले बॉडीगार्ड
हैं। वहीं अगर हॉलीवुड सितारों की बात करें तो वो भी अपनी सुरक्षा में बॉलीवुड से
ज्यादा पैसे खर्च करते हैं।
हॉलीवुड हस्तियों के सुरक्षा पर खर्च
स्टार
सुरक्षा पर खर्च
केली जेनर 35 करोड़ रुपए
बैजेलिना
35 करोड़ रुपए
जॉनी डेप
16 करोड़ रुपए
अमेरिका की सत्ता दोबारा संभालने जा रहे निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप को पूर्व राष्ट्रपति के रूप में जीवन भर सीक्रेट सर्विस सुरक्षा मिली हुई
है। मगर, वो निजी सुरक्षा पर
बेतहाशा पैसे खर्च करते हैं। वह निजी सुरक्षा पर 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा
का भारी-भरकम खर्च करते हैं। वहीं,
अमेरिकी सिंगर बेयॉन्से और उनके पार्टनर जे-जेड अपनी निजी सुरक्षा पर 761 करोड़ रुपए खर्च करते
हैं।
विदेशी हस्तियों की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च
हस्तियां सुरक्षा पर खर्च
डोनाल्ड ट्रंप 1038 करोड़ रुपए
जे जेड और बियॉन्स 761 करोड़ रुपए
मार्क जुकरबर्ग 190 करोड़ रुपए
किम कर्दाशियां 174 करोड़ रुपए
मेगान मर्केल और प्रिंस हैरी 68 करोड़ रुपए
टॉम क्रूज 22 करोड़ रुपए
जेफ बेजोस 14 करोड़ रुपए
एक्टर सैफ अली खान पर हमले के केस में जिस
संदिग्ध को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, उसका केस से कोई लेना देना नहीं है। मुंबई
पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने कहा है कि इस केस में अब तक किसी
को हिरासत में नहीं लिया गया है।
हमले की थ्योरी से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल
हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा?
हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कामयाब कैसे हुआ?
मेड क्या रात में घर पर ही रुकती थी?
हमलावर की उससे बहस क्यों हो रही थी?
क्या हमलावर मेड का परिचित था?
क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?
सैफ अली खान का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। उनकी रीढ़ में से 2.5 इंच का चाकू निकाला
गया है। उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उधर,
डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्टर की सर्जरी 5 घंटे चली थी। हालांकि देर रात तक उन्हें होश नहीं आया था। मगर वह खतरे से
बाहर हैं। परिवार के लोग भी अस्पताल में मौजूद हैं। और वहां का स्टाफ भी उनकी
देखरेख में लगा हुआ है। डॉक्टर ने ये भी कहा था कि सैफ जल्द ही रिकवर कर लेंगे और 2 से 3 दिन में उन्हें
डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा।
वारदात के समय सैफ की अभिनेत्री पत्नी करीना कपूर के साथ बच्चे तैमूर और
जेह घर में थे। करीना ने सबसे पहले सैफ के बेटे इब्राहिम खान को फोन किया। उस समय
कोई ड्राइवर नहीं होने से इब्राहिम उन्हें ऑटो में बैठाकर रात करीब 3:30 बजे अस्पताल पहुंचा। सैफ मुंबई के खार-बांद्रा
रोड पर सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। उन्होंने इसे 2013 में 48 करोड़ रुपए में खरीदा था।
No comments:
Post a Comment