22 January 2025

दिल्ली का चुनावी दंगल ! किसका होगा मंगल ? किसके पिटारे में क्या-क्या ? फ्री है फ्री... दिल्ली में सब कुछ फ्री ! दिल्ली में AAP, BJP और कांग्रेस के मुफ्त वादे

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'रेवड़ियों' के ऐलान का दौर जारी है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मिडिल क्लास के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी बजट को मिडिल क्लास को समर्पित करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के सामने 7 मांगें रखीं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी सड़क से संसद तक मिडिल क्लास की आवाज को बुलंद करेगी। बजट सत्र में आम आदमी पार्टी के सांसद मिडिल क्लास की आवाज उठाएंगे। केजरीवाल ने केंद्रीय आम बजट के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है।


केंद्र सरकार से केजरीवाल की 7 मांगें


शिक्षा का बजट 2 पर्सेंट से बढ़ाकर 10 पर्सेंट किया जाए

प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई जाए

उच्च शिक्षा के लिए सब्सिडी और स्कॉलशिप मिले

हेल्थ का बजट भी बढ़ाकर 10 पर्सेंट किया जाए

हेल्थ इंश्योरेंस से टैक्स को हटाया जाय

इनकम टैक्स की सीमा में छूट को 7 से बढ़ाकर 10 लाख करें

आवश्यक वस्तुओं से जीएसटी हटाई जाए

सीनियर सीटिजन्स के लिए मजबूत रिटायरमेंट प्लान और पेंशन की योजना बने

देश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज हो

बुजुर्गों को पहले रेलवे में 50 पर्सेंट छूट मिलती थी, उसे शुरू किया जाए


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास सिर्फ सरकार का एटीएम बनकर रह गया है। देश में मिडिल क्लास टैक्स टेरिरिज्म का शिकार हो रहा है। देश का मिडिल क्लास घर, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहता है। इन्हीं सब जरूरतों को पूरा करने के लिए एक मिडfल क्लास इंसान पूरी जिंदगी मेहनत करता है।

 

दिल्ली की सत्ता से करीब ढाई-तीन दशक से दूर बीजेपी इस बार के विधानसभा चुनाव में एड़ी-चोटी का जोर लगाती दिख रही है। लक्ष्य है सत्ता से वनवास को खत्म करना। पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की घेरेबंदी तो कर ही रही है, उसकी मुफ्त की योजनाओं की काट के लिए एक से बढ़कर एक लोकलुभावन वादों की बौछार भी कर रही है। बीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए अपने मैनिफेस्टो, जिसे वह संकल्प पत्र कहती है, को 3 हिस्सों में जारी कर रही है। अबतक दो हिस्से जारी हो चुके हैं और दोनों में ही 'मुफ्त की रेवड़ियों' की भरमार है।

 

भाजपा का संकल्प पत्र भाग-1

 

महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे

गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये दिए जाएंगे

होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा

एलपीजी सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी

गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट दिए जाएंगे

पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा

आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू होगा

अटल कैंटीन योजना को लॉन्च किया जाएग

झुग्गियों में पांच रुपये में राशन दिया जाएगा

वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाएगी


भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र का दूसरा हिस्सा भी जारी कर दिया है। इसमें पार्टी ने सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त पढ़ाई का वादा किया है। इसके साथ ही यूपीएससी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एक बार 15,000 रुपए देने की भी घोषणा की गई है। पार्टी ​ने दिल्ली के पॉलिटेक्निक और कौशल केंद्रों में पढ़ने वाले एससी वर्ग के छात्रों को डॉ. बीआर अंबेडकर के नाम पर 1,000 रुपए मासिक वजीफा देने का भी वादा किया है।

 

भाजपा का संकल्प पत्र भाग-2

 

सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा

युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता

तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को स्टाइपेंड

डॉ. बी.आर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड

ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा

₹5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा

₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति

घरेलू कामगारों के लिए 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव

भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति एवं एसआईटी का गठन

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी

केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान

 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से दिल्ली में किए कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2 सीट पर वे सहयोगियों को समर्थन दिया है। केजरीवाल की नई दिल्ली सीट से पार्टी ने पूर्व CM साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को कैंडिडेट बनाया है। वहीं, CM आतिशी की सीट से पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

सीट : 70        |        बहुमत : 36

वोटिंग- 5 फरवरी                 रिजल्ट- 8 फरवरी

कुल वोटर- 1.55 करोड़      महिला- 71.74 लाख

पुरुष- 83.49 लाख         कुल कैंडिडेट- 699

 

दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है। इन चुनावों में दिल्ली की सत्ता को बचाए रखना आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम है। वहीं तीन दशकों से राज्य की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए बीजेपी भी संघर्ष कर रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी भी दिल्ली में अपनी खोई हुई राजनीतिक ज़मीन को दोबारा हासिल करने की कोशिश में है और इन तीनों ही प्रमुख दलों के लिए लोकलुभावन वादे चुनाव प्रचार का अहम हिस्सा बनते दिख रहे हैं।

 

'आप' के चुनावी वादे

 

18 साल और ज़्यादा उम्र की महिला को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे

60 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों का अस्पतालों में फ्री इलाज होगा

बिजली के दाम आधे होंगे, 24 घंटे बिजली

दिल्ली में जनलोकपाल बिल पास करेंगे

दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 10 से 15 लाख CCTV कैमरा लगेंगे

20 हजार लीटर पानी मुफ्त देंगे

दिल्ली में 47 फास्ट ट्रैक खोले जाएंगे

3 से 6 महीने में दोषियों को सजा दिलाएंगे

मौजूदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा

दिल्ली के किसानों को सब्स‍िडी दी जाएगी

पूरी दिल्ली को वाईफाई से लैस करेंगे

दिल्ली में बिजली कंपनियों को रेगुलेट करेंगे

5 साल में हर घर में पानी की सप्लाई देंगे

500 नए स्कूल खोले जाएंगे

5 साल में दिल्ली में वैट के भाव सबसे कम करेंगे

डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के लिए गार्ड होंगे

बिजली कंपनियों का ऑडिट कराएंगे

सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीम दी जाएगी

12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में फ्री शिक्षा होगी

प्राइवेट स्कूलों में डोनेशन की व्यवस्था पारदर्शी करेंगे

12वीं क्लास के बाद छात्रों को बैंक से लोन मिलेगा

 

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस भी पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरी है। वह अपनी खोई जमीन पाने के लिए कई चुनावी घोषणाएं की। पार्टी ने बेरोजगार युवकों को 8500 रुपये हर महीने देने की बात कही। इसके साथ ही उन्हें एक साल की अप्रेंटिसशिप पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना का मकसद उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।


कांग्रेस के चुनावी वादे


बेरोजगार युवाओं को हर महीने 8500 रुपये की सहायता दी जाएगी

बेरोजगार युवकों को एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का वादा किया गया है

500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा

मुफ्त राशन किट प्रदान करने का वादा किया गया है

300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है

महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे

 

कांग्रेस नेता अजय माकन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर भ्रष्टाचार पर पाखंड का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने सीएजी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और आज 14 सीएजी रिपोर्ट में अब खुद केजरीवाल के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं।

दिल्ली के सियासी रण की बिसात अब पूरी तरह से बिछ चुकी है। चुनावी मैदान में अब 699 खिलाड़ी बचे हैं। 23 सियासी सूरमा के साथ सबसे बड़ी जंग नई दिल्ली सीट पर लड़ी जाएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से जारी  किए गए संकल्प पत्र को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने शिक्षा मुफ्त कर दी। वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि हम दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता देंगे। दो बार की यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति करेंगे। यह मोदी की गारंटी है।

No comments:

Post a Comment