09 January 2025

महाकुंभ का ग्लोबल इम्पैक्ट विदेशों में धूम: कुमार विश्वास ने सुनाई राम कथा महाकुंभ के पहले प्रयागराज में ‘अपने अपने राम’ 82 देशों के मीडिया जर्नलिस्ट पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ का होगा ग्लोबल लाइव टेलीकास्ट, हिंदू धर्म के प्रति फ्रांसीसी महिला का लगाव

 

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसे लेकर शासन प्रशासन की ओर से कई दौर की बैठकें भी हो चुकी है। इसी कड़ी में मेला के डीआइजी वैभव कृष्ण और महाकुंभ मेला के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने प्रयागराज में कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू होने वाला है। इस महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। पुलिस कुंभ क्षेत्र में विभिन्न बिंदुओं पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने के लिए अभ्यास और रिहर्सल कर रही है। पुलिस का जोर यह सुनिश्चित करना है कि भक्तों को कोई समस्या न हो।

 

प्रयागराज महाकुंभ से पहले संगमनगरी में मशहूर कवि और साहित्यकार डॉ. कुमार विश्वास ने भगवान राम की कथा सुनाई। प्रयागराज में अपने-अपने राम कथा का आयोजन किया गया है। आयोजन के दौरान डॉ. विश्वास प्रभु श्री राघवेंद्र सरकार की महिमा, यश, कीर्ति एवं शौर्य का गुणगान कर रहे हैं। राम की महिमा का वर्णन करते हुए कवि सम्राट ने कहा कि राम देश की आत्मा हैं। राम का वनवास जाना एक महान कार्य था, जिससे वे पृथ्वी के भगवान बन गए।

 

डॉ. कुमार विश्वास ने अपने-अपने राम कार्यक्रम में राम की महिमा और महाकुंभ को माहात्म्य को रोचक उद्धरणों के साथ प्रस्तुत कर भक्तों को राम रस से सराबोर कर दिया। कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में भारत ही ऐसा देश है, जिसमें पत्थर को भी प्राणवान करने का कौशल है। मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तो भगवान राम की मूर्ति बनाई थी, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्रीराम का विग्रह प्रभु श्रीराम में परिवर्तित हो गया।


प्रयागराज कुंभ में सिर्फ अपने ही देश से नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं। 65 वर्षीय फ्रांसीसी महिला पास्कल कुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंच गई हैं। फ्रांस में रहने वाली पास्कल बचपन से ही हिंदू धर्म की ओर आकर्षित रही हैं, भगवान शिव को अपना आदर्श मानती हैं और भगवद गीता और पुराणों की जानकारी रखती हैं। "मुझे हिंदू धर्म और भगवान शिव से बहुत लगाव है। हिंदू धर्म के प्रति अपने लगाव को व्यक्त करने का मेरे पास कोई कारण नहीं है। यह भावना मेरे दिल से आती है।" पास्कल का हिंदू धर्म से जुड़ाव 1984 में शुरू हुआ जब वह पहली बार भारत आई थीं। उनके अनुभवों ने उन्हें सनातन परंपरा से इतना प्रभावित किया है कि वह साधु बनने पर विचार कर रही हैं। पास्कल को कुंभ मेले और इसके महत्व के साथ ही समुद्र मंथन की कथा, अमृत की बूंद के बारे में भी अच्छे से पता है। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालु अपने बुजुर्गों और परिवार के सदस्यों को वीडियो कॉल के माध्यम से डिजिटली त्रिवेणी के दर्शन करा रहे हैं।


प्रयागराज महाकुंभ को भव्य, स्वच्छ, सुरक्षित, आध्यात्मिक रूप से समृद्ध और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने के साथ, मुख्यमंत्री महाकुंभ मेले से तीन दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनी दौरे पर बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचे। सीएम ने कई निर्माण कार्यों के लोकार्पण के साथ महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ तैयारी कार्य की प्रगति पर चर्चा की और प्रमुख स्थानों पर स्थल निरीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment